पढ़िए Evening News Headlines | Crictracker Hindi

06 मार्च, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

(Image Credit- Twitter X)
(Image Credit- Twitter X)

1. IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, इस अफ्रीकी प्लेयर की हुई एंट्री

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। इस सीजन की शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी में बड़ा बदलाव हुआ है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीकी टीम के सदस्य रहे वियान मुल्डर को उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया है। मुल्डर को इंग्लैंड के ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स की जगह टीम में शामिल किया गया है। ब्रायडन कार्स चैंपियंस ट्रॉफी में ही खेलते हुए चोटिल हो गए थे।

2. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के इस दिग्गज खिलाड़ी ने वनडे से लिया संन्यास

बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपने वनडे करियर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। बुधवार 5 मार्च को उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। मुशफिकुर रहीम लगभग 19 सालों तक बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट खेले।

3. सऊद शकील मैच के दौरान सो जाने के कारण टाइम आउट होने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने, पढ़ें बड़ी खबर

किस्तानी खिलाड़ी सऊद शकील, जिन्होंने चैंपियंस ट्राॅफी में भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी, वह 4 मार्च को पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। तो वहीं, इसके पीछे की वजह मैच के दौरान शकील की झपकी को बताया जा रहा है। हाल में ही चैंपियंस ट्राॅफी से बाहर होने के बाद, पाकिस्तानी खिलाड़ी प्रेसीडेंट कप ग्रेड 1 फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें ये घटना घटी।

4. क्या भारत को दुबई में खेलने से मिल रहा है फायदा, पत्रकारों के इस सवाल पर भड़के राजीव शुक्ला, दिया मुंहतोड़ जवाब

पत्रकारों को जवाब देते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि भारत पिच नहीं, बल्कि अपने प्रदर्शन पर निर्भर रहती है। राजीव ने कहा, जब आईसीसी स्तर पर यह निर्णय लिया गया था तो यह तय किया गया था कि भारत के मैच दुबई में होंगे और बाकी मैच पाकिस्तान में होंगे इसलिए यह निष्पक्ष या अनुचित का सवाल नहीं है। भारतीय टीम पिचों पर निर्भर नहीं करती है, यहां तक कि दुबई में भी अलग-अलग तरह की पिचें हैं। टीम अपने प्रदर्शन के आधार पर खेलती है, खिलाड़ी अपनी ताकत के आधार पर खेलते हैं और पिचों पर निर्भर नहीं होते हैं।

5. Champions Trophy: डेविड मिलर ने चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल शेड्यूलिंग की आलोचना की, फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को किया सपोर्ट

साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड दूसरा सेमीफाइनल मैच खत्म होने के बाद, डेविड मिलर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- अगर मैं ईमानदारी से कहूं, तो फाइनल में मैं न्यूजीलैंड को सपोर्ट करूंगा। हमारे लिए यह दुबई से सिर्फ 1 घंटे 40 मिनट की उड़ान नहीं थी, क्योंकि हमें यह एक मैच के तुरंत बाद करना पड़ा। हम शाम 4 बजे दुबई लैंड हुए, और फिर अगली सुबह 7.30 बजे की फ्लाइट पाकिस्तान पहुंचने के लिए। यह एक आइडल शेड्यूलिंग नहीं थी। यह सिर्फ ऐसा नहीं था कि हमारे पास मैच रेडी होने के लिए सिर्फ पांच घंटे थे।

6. गौतम गंभीर की सोच और रोहित के अटैकिंग अप्रोच से खुश नहीं हैं सुनील गावस्कर, फाइनल से पहले दिया बड़ा बयान

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। उनका मानना है कि रोहित को पावरप्ले में उनको अल्ट्रा अटैकिंग अप्रोच से पीछे हटकर लंबे समय तक बल्लेबाजी करने के बारे में सोचना चाहिए। गावस्कर का ये कमेंट उस समय आया है, जब गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के इंटेंट को डिफेंड किया था और कहा था हम औसत या रन नहीं देखते, बल्कि इंटेंट देखते हैं।

7. SA vs NZ: चैंपियंस ट्राॅफी के सेमीफाइनल में डेविड मिलर के शतक के बाद, पत्नी ने दिया भावुक रिएक्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी चैंपियंस ट्राॅफी के सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के लिए शतक लगाने वाले डेविड मिलर की पत्नी ने खिलाड़ी के सेंचुरी लगाने के बाद एक भावुक रिएक्शन दिया है, जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुकाबले में मिलर की शतकीय पारी की एक फोटो को कैमिला हैरिस ने इंस्टा स्टोरी पर अपडेट करते हुए लिखा- 100 नॉट आउट। बेबी, मुझे तुम पर बहुत गर्व है। अपने बेटे बंजी के लिए तुम्हारा खास सेलेब्रेशन देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए। वी लव यू, माय चैंप।

8. ‘रिवर्स स्विंग को वापस लाया जाए’, मोहम्मद शमी ने आईसीसी से की खास अपील

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल से एक खास अपील की है। शमी ने गेंद पर लार के इस्तेमाल की दोबारा मंजूरी को लेकर आईसीसी से आग्रह किया है। बता दें कि, आईसीसी ने गेंद पर लार लगाने से बैन किया हुआ है, जिससे तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलती है। लेकिन अब गेंदबाज इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते, जिससे उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यह फैसला आईसीसी ने Covid-19 के दौरान लिया था।

9. केन विलियमसन को है पूरा भरोसा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड देगी टीम इंडिया को कड़ी टक्कर

भारत के खिलाफ फाइनल मैच से पहले द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक केन विलियमसन ने कहा कि, ‘भारत काफी अच्छी टीम है और उन्होंने जबरदस्त खेल खेला है। पिछले मैच से हमने काफी कुछ सीखा है, लेकिन यह फाइनल है और कुछ भी हो सकता है। पिछले मैच का वातावरण शानदार था और यह एक बार फिर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

10. IML 2025: सचिन तेंदुलकर के स्ट्रैट ड्राइव शॉट के आज भी मुरीद है शेन वॉटसन, जबरदस्त मैच के बाद किया बड़ा खुलासा

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का बेहतरीन मैच 5 मार्च को इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच में वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला गया था। शेन वॉटसन ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि,’हम लोग मैच जीत गए लेकिन सचिन तेंदुलकर ने आज की रात का सबसे शानदार शॉट खेला। उन्होंने जो स्ट्रेट ड्राइव मारी थी उसको देखकर मैं 15 साल पीछे चला गया। जिस तरीके से उन्होंने वह छक्का स्ट्रैट ड्राइव से जड़ा था सभी लड़के चुपचाप ताली बजा रहे थे। वह दो शॉट सच में जबरदस्त थे। उन्होंने एक छक्का स्ट्रैट ड्राइव और दूसरा कवर ड्राइव की ओर जड़ा था। आप खुद देख सकते थे कि सचिन उससे काफी खुश थे। उन्होंने खुद अपने सर को नीचे किया जैसे वह चाहते थे कि यह शॉट वह काफी देर से कोशिश कर रहे थे।

close whatsapp