डेविड मिलर ने चैंपियंस ट्राॅफी सेमीफाइनल शेड्यूल की आलोचना की | Crictracker Hindi

Champions Trophy: डेविड मिलर ने चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल शेड्यूलिंग की आलोचना की, फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को किया सपोर्ट

न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल में 50 रनों से हराकर, टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। 

David Miller (Image Credit- Twitter X)
David Miller (Image Credit- Twitter X)

साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी चैंपियंस ट्राॅफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में 50 रनों से जीत के बाद, फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की कीवी टीम के खिलाफ हार के बाद, एक टीम में जश्न का माहौल, तो दूसरी टीम में मायूसी छाई हुई थी।

हालांकि, इसके बावजूद भी न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर एक दूसरे से हाथ मिलाते और गले लगते हुए नजर आए। इसके बाद मिलर और केन की यह दोस्ती और आगे बढ़ गई, क्योंकि मिलर ने बाद में स्वीकार किया कि वे फाइनल में न्यूजीलैंड को सपोर्ट करने वाले हैं। साथ ही उन्होंने अपने एक बयान में चैंपियंस ट्राॅफी के सेमीफाइनल मैचों की शेड्यूलिंग की आलोचना भी की।

डेविड मिलर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड दूसरा सेमीफाइनल मैच खत्म होने के बाद, डेविड मिलर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- अगर मैं ईमानदारी से कहूं, तो फाइनल में मैं न्यूजीलैंड को सपोर्ट करूंगा।

हमारे लिए यह दुबई से सिर्फ 1 घंटे 40 मिनट की उड़ान नहीं थी, क्योंकि हमें यह एक मैच के तुरंत बाद करना पड़ा। हम शाम 4 बजे दुबई लैंड हुए, और फिर अगली सुबह 7.30 बजे की फ्लाइट पाकिस्तान पहुंचने के लिए। यह एक आइडल शेड्यूलिंग नहीं थी। यह सिर्फ ऐसा नहीं था कि हमारे पास मैच रेडी होने के लिए सिर्फ पांच घंटे थे।

मिलर ने आगे सेमीफाइनल मैच को लेकर कहा- मैं खराब खेलकर, मैच जीतना पसंद करूंगा। 360 रन का पीछा करना आसान नहीं है। उन्होंने विकेट पर हम से बेहतर खेल दिखाया। वे दोनों (भारत और न्यूजीलैंड) बेहतरीन टीमें हैं। भारत कई सालों से बेहतरीन खेल रहा है। यह एक शानदार मैच होने वाला है।

तो वहीं, न्यूजीलैंड द्वारा फाइनल में जगह बनाने के बाद, उसका सामना 9 मार्च को चैंपियंस ट्राॅफी फाइनल में भारतीय टीम से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।

close whatsapp