टीम इंडिया की हार पर जेसन होल्डर का पलटवार, कहा-भारत ने इस ओवर में कर दी सबसे बड़ी गलती
जेसन होल्डर ने आगे कहा कि, दरअसल मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट से ब्रेक लेने की जरूरत थी।
अद्यतन - Aug 4, 2023 3:23 pm

गुरुवार को खेले गए टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को चार रनों से मात दी। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला आखिरी के कुछ ओवरों में काफी मजेदार रहा। दरअसल इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत के लगभग करीब थी लेकिन एक ओवर ने खेल का रुख पूरी तरह से बदल दिया। वहीं इस मैच के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जेसन होल्डर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी और बताया कि आखिर टीम इंडिया ने कहां पर गलती कर दी। दरअसल उन्होंने बताया कि 16वां ओवर खेल का निर्णायक मोड़ था।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेसन होल्डर ने कहा कि, दरअसल मैं पिछले तीन साल से जितना क्रिकेट खेल रहा हूं, वह बहुत है। मैं बीच में ब्रेक लेने के लिए कुछ रास्ते ढूंढने की कोशिश करता हूं, कुछ समय आराम करता हूं, रिफ्रेश होता हूं और फिर से वापस क्रिकेट खेलने के लिए आता हूं।
मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट से ब्रेक लेने की जरूरत थी- जेसन होल्डर
जेसन होल्डर ने आगे कहा कि, दरअसल मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट से ब्रेक लेने की जरूरत थी। दरअसल मुझे खुशी है कि मैं अपनी प्लान पर कायम रहा। मैं उनसे (भारत) रनों के लिए कड़ी मेहनत कराना चाहता था, कोई भी रन मुफ्त में नहीं देना चाहता था।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, दरअसल 16वां ओवर निर्णायक मोड़ था और मुकाबला बहुत करीब था। उनके पास सेट बल्लेबाज थे और हमें हर हाल में मैच में टिके रहना था। सभी खिलाड़ी एकजुट रहे, यह पूरी तरह से एक टीम का प्रयास था। दरअसल परिस्थितियां भी गेंदबाजों के पक्ष में थीं। हमें शुरुआती विकेट मिले, जो वास्तव में काफी महत्वपूर्ण रहे।
वहीं अगर इस मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी रोवमैन पॉवेल और निकलोस पूरन ने की। पॉवेल ने 32 गेंदों का सामना कर 48 रन बनाए तो निकोलस पूरन ने 34 गेंदों में 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम 20 ओवर में मात्र 145 रन ही बना सकी। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा (31) ने बनाए।