ग्लेन मैकग्रा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-जिस तरह से वह गेंदबाजी करते हैं इससे उनके शरीर पर..... - क्रिकट्रैकर हिंदी

ग्लेन मैकग्रा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-जिस तरह से वह गेंदबाजी करते हैं इससे उनके शरीर पर…..

ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि, बुमराह बेहतरीन हैं, और वह यूनिक हैं, जिस तरह से वह गेंदबाजी करते हैं, उनका रन-अप और उनकी डिलीवरी स्ट्राइड बहुत कमाल की है।

Glenn McGrath And Jasprit Bumrah (Photo Source: Twitter)
Glenn McGrath And Jasprit Bumrah (Photo Source: Twitter)

लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से दूर चल रहे टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द वापसी करने जा रहे हैं। दरअसल आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए वह टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे। हालांकि जस्सी की वापसी पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ग्लेन मैकग्रा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल उनका मानना है कि जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम इंडिया को जरूर फायदा होने वाला है लेकिन जिस तरह से वह गेंदबाजी करते हैं इससे उनके शरीर पर काफी दवाब पड़ सकता है। बता दें एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि, बुमराह बेहतरीन हैं, और वह यूनिक हैं। जिस तरह से वह गेंदबाजी करते हैं, उनका रन-अप और उनकी डिलीवरी स्ट्राइड बहुत कमाल की है।

जिस तरह से वह गेंदबाजी करते हैं इससे उनके शरीर पर काफी दबाव पड़ता है- ग्लेन मैकग्रा

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, लेकिन उनका गेंदबाजी एक्शन और जिस तरह से वह गेंदबाजी करते हैं इससे उनके शरीर पर काफी दबाव पड़ता है, इसलिए उन्हें मजबूत रहने की जरूरत है। अगर वह ऐसा करते हैं, तो वह भारत के लिए कई साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं। मौजूदा इंटरनेशनल कार्यक्रम, आईपीएल और अन्य टी20 टूर्नामेंट के कारण बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों के लिए तीनों फॉर्मेट्स में खेलना कठिन हो गया है, लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसा कर सकते हैं।

ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और कर्टनी वॉल्श जैसे खिलाड़ी कई सालों तक खेले क्योंकि वे जानते थे कि अपने शरीर को मैनेज कैसे करना है। मैंने अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की और मेरे पास आसान एक्शन था जिससे चोट से वापसी करना आसान हो गया।

ग्लेन मैकग्रा ने भारतीय पिचों को लेकर बात की और कहा कि, एक तेज गेंदबाज के लिए भारत सबसे कठिन जगह है। लेकिन अगर आप यहां सफल होते हैं, तो आप दुनिया में कहीं भी सफल हो सकते हैं। दरअसल जैसा कि हम जानते हैं कि भारत को जो चीज़ बनाती है वह स्थितियां हैं। वे जानते हैं कि इन परिस्थितियों में अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी कैसे करनी है। इसलिए अगर आप उछालभरा ट्रैक तैयार करते हैं तो वह भारत नहीं है।

यहां पढ़ें: WI vs IND 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20I मैच में राष्ट्रगान के दौरान रो पड़े कप्तान Hardik Pandya!

close whatsapp