Cricket News: आज की Evening News Headlines (स्पोर्ट्स न्यूज) । CricTracker Hindi

19 मार्च, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Photo Source: X
Photo Source: X

1) “मेरे साथ 3 कप्तान खेल रहे हैं…”, IPL 2025 शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस पर अपने लीडरशिप को लेकर बात करते हुए कहा कि कैसे वह कोई भी फैसला लेने में कभी अकेले नहीं होते। क्योंकि उनके पास रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे कप्तान हैं। हार्दिक ने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे साथ तीन कप्तान खेल रहे हैं-रोहित, सूर्या और बुमराह। वे हमेशा मेरे कंधे पर हाथ रखते हैं और जब भी मुझे किसी मदद की जरूरत होती है, तो वे हमेशा मौजूद रहते हैं।”

2) IPL 2025: “जब मैं टॉस के लिए जाऊं तो….”, हार्दिक पांड्या ने MI फैंस से की खास गुजारिश

हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात करते हुए फैंस से गुजारिश की, जब वह बल्लेबाजी करने के लिए जाए, छक्का लगाए और टॉस के लिए जाए तो वह चाहते हैं कि फैंस उन्हें चीयर करें। “मैं उनसे सहमत हूं (जब फैंस कहते हैं कि हार्दिक टीम का अहम हिस्सा होंगे)। जब मैं बल्लेबाजी करने के लिए जाऊं, तो मेरे लिए चीयर करें, जब मैं छक्का लगाता हूं, तो मेरे लिए चीयर करें। जब मैं टॉस के लिए जाता हूं, तो मेरे लिए चीयर करें। मैं अपने रंग (वानखेड़े स्टेडियम में) के अलावा कोई और रंग नहीं देखना चाहता। मैं बस यही चाहता हूं।”

3) IPL 2025 में भी दहाड़ने के लिए तैयार हैं ट्रैविस हेड-अभिषेक शर्मा की जोड़ी, आंकड़ों पर डालिए नजर

ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने अब तक सनराइदर्स हैदराबाद के लिए 15 मैचों में ओपनिंग की है, जिनमें उन्होंने 49.35 की औसत से 691 रन बनाए हैं। दोनों के बीच अब तक तीन बार शतकीय साझेदारी हुई है।

4) IPL 2025: पता चल गया कौन करेगा हार्दिक पांड्या की गैर-मौजूदगी में मुंबई इंडियंस की कप्तानी, पढ़ें बड़ी खबर

22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से 23 मार्च को होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच में मुंबई इंडियंस के रेगुलर कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उनपर पिछले आईपीएल के दौरान आखिरी लीग मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन लगा है। तो वहीं, अब पता चल गया है कि हार्दिक की गैर-मौजूदगी में कौन मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेगा। सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

5) विराट के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाला ये खिलाड़ी अब करेगा IPL में अंपायरिंग में डेब्यू, जानें इसके बारे में

भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2008 जीतने के बाद, विराट कोहली काफी फेमस हो गए थे। उस टीम का हिस्सा रहे रविंद्र जडेजा और मनीष पांडे आज भी क्रिकेट में एक्टिव हैं, लेकिन उस टीम का एक खिलाड़ी ऐसा भी था, जो शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी अपनी पहचान नहीं बना सका। उस वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा तन्मय श्रीवास्तव भी रहे थे, जो टूर्नामेंट में टीम इंडिया के टाॅप स्कोरर थे। उन्होंने कुल 262 रन बनाए थे, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 43 रनों की शानदार पारी भी शामिल थी।

6) IPL 2025 के इस मैच के शेड्यूल में हो सकता है बदलाव, इस वजह से लिया जा सकता है फैसला

IPL 2025 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 6 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले आईपीएल 2025 मैच के रीशेड्यूल होने की संभावना है। इसके पीछे का कारण है सुरक्षा। शहर की पुलिस ने रामनवमी समारोह के कारण इस मैच के लिए सुरक्षा मंजूरी नहीं दी है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने पहले घोषणा की थी कि रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में 20 हजार से अधिक जुलूस निकलेंगे, जिसके कारण पूरे राज्य में सुरक्षा की आवश्यकता बढ़ गई है। यही कारण है कि ये आईपीएल मैच आगे या पीछे खिसकाया जा सकता है। बीसीसीआई को भी इसकी जानकारी भेज दी गई है।

7) “उन्हें अपने स्ट्राइक रेट में सुधार……”- विराट कोहली को लेकर ये कैसा बयान दे गए एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना है कि विराट कोहली को आगामी आईपीएल सीजन में अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाने पर ध्यान देने के बजाय स्मार्ट क्रिकेट खेलना चाहिए। उनका मानना है कि टॉप ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट का साथ मिलने से उन पर दबाव कम होगा। कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए लगभग हर सीजन अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं लेकिन पिछले दो सीजन में उन्हें अपने स्ट्राइक रेट की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ा है।

8) “पंजाब किंग्स के लिए इस नंबर पर बैटिंग करते हुए दिखेंगे श्रेयस अय्यर”- बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा

श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि आईपीएल भारतीय क्रिकेट का अभिन्न अंग है और अगर मैं टी20 में किसी एक स्थान पर खुद को स्थापित करना चाहूंगा तो वह तीसरा नंबर होगा। मेरा ध्यान इसी पर है। मैं यह नहीं कहूंगा कि हम इसको लेकर कोई योजना बना रहे हैं कि मुझे किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी है। इस बार मैं बल्लेबाजी क्रम में अपने नंबर को लेकर स्पष्ट हूं और जब तक कोच का मुझे समर्थन मिलता रहेगा मैं उस नंबर पर ध्यान केंद्रित रखूंगा।’’

close whatsapp