27 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

27 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

(Image Credit- Twitter X)
(Image Credit- Twitter X)

1. ICC U19 Women’s T20 World Cup 2025: बांग्लादेश को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, अभी तक रही है अपराजित

मलेशिया में जारी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट में अब दो ग्रुपों के बीच सुपर सिक्स के बीच मैच खेले जा रहे हैं। तो वहीं इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लगातार चौथे मुकाबले में जीत हासिल करते हुए, टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर लिया है। भारत ने आज 27 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल कर, सेमीफाइनल में जगह बनाई।

2. वेस्टइंडीज से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर, WTC पॉइंट्स टेबल में आया सबसे नीचे

WTC 2023-25 में पाकिस्तान को दूसरे और अंतिम टेस्ट में वेस्टइंडीज के हाथों 120 रन से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के लिए स्पिनरों के अनुकूल पिच तैयार की थी, लेकिन वेस्टइंडीज ने मुल्तान की उसी पिच पर पाकिस्तान को हरा दिया। वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के घरेलू मैदान पर 35 साल बाद जीत मिली है। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में आखिरी स्थान पर पहुंच गई है।

3. दोस्त ने दिया Virat Kohli को ऐसा कमाल का गिफ्ट, जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान

फैन्स के बीच Virat Kohli को लेकर गजब का क्रेज है, जिसका नजारा समय-समय पर देखने को मिल जाता है। दूसरी ओर कुछ लोग कोहली से जुड़े आर्ट वर्क भी तैयार करते हैं, अब विराट को लेकर एक ऐसा आर्ट वर्क तैयार किया गया है जो आपको कभी काफी ज्यादा पसंद आएगा और उसी से जुड़ी कुछ तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

4. स्मृति मंधाना बनी ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024, नेशनल क्रश ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड

भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना को 2024 के लिए ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। वह 2024 तक शानदार फॉर्म में रहीं और लगभग हर सीरीज में विपक्षी टीम पर हावी रहीं। कुल मिलाकर, भारत की उप-कप्तान ने पिछले साल 57.86 की औसत और 95.15 की स्ट्राइक रेट से 747 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल हैं। उन्होंने रन बनाने के मामले में लॉरा वोल्वार्ड्ट, टैमी ब्यूमोंट और हेले मैथ्यूज को पीछे छोड़ दिया।

5. Azmatullah Omarzai ने जीता आईसीसी ओडीआई मैन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवाॅर्ड, पढ़ें बड़ी खबर

ICC Men’s ODI Cricketer of the Year 2024: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि टीम के 24 वर्षीय ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) आईसीसी मैन्स ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवाॅर्ड जीतने में सफल रहे हैं। बता दें कि युवा खिलाड़ी ने साल 2024 के दौरान खेले गए वनडे क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से वह ये अवाॅर्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं।

6. PAK vs WI: वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, 34 साल बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट मैच जीता

मुल्तान में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। सिर्फ ढाई दिन तक चले दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 120 रनों से हरा दिया है। स्पिन फ्रेंडली पिच पर कैरेबियाई स्पिनर्स ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आसानी से फंसाया और दूसरी पारी को सस्ते में समेटकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।

7. “IPL में AB de Villiers गलत फ्रेंचाइजी के लिए खेले”- पूर्व भारतीय क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एबी डिविलियर्स को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी पूरी क्षमता नहीं दिखाने देने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को दोषी ठहराया। स्टार स्पोर्ट्स पर एक चर्चा के दौरान, मांजरेकर से पूछा गया कि क्या सूर्यकुमार यादव ने मिस्टर 360 के रूप में एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है। भारत के पूर्व बल्लेबाज ने सबसे छोटे प्रारूप में सूर्यकुमार को एक बड़े बल्लेबाज का दर्जा दिया। हालांकि, क्रिकेटर से कमेंटेटर बने मांजरेकर ने कहा कि, टेस्ट और वनडे में डिविलियर्स भारत के मौजूदा टी20 कप्तान की तुलना में कहीं बेहतर खिलाड़ी थे।

8. IND vs ENG: तीसरे टी-20 मैच के दौरान कैसा रहेगा राजकोट की पिच का मिजाज, जानिए यहां

निरंजन शाह स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है। यहां अच्छे उछाल के साथ गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है जिस वजह से यहां बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीमों को यहां अक्सर फायदा मिलता है। पहले बैटिंग करते हुए टीम यहां बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। इस वेन्यू पर रनचेज करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि समय के साथ परिस्थितियां थोड़ी कठिन होती रहती है। सपाट पिच शुरुआत में बल्लेबाजों को मदद करती है, लेकिन बाद में ये पिच धीमी होने लगती है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए टॉस काफी अहम होगा, टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करती है।

9. Arshdeep Singh ने जीता ICC T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, साल 2024 तेज गेंदबाज के लिए रहा था शानदार

भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए साल 2024 शानदार रहा। उसी शानदार प्रदर्शन के बदौलत अर्शदीप ने आईसीसी मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड अपने नाम किया। इस अवॉर्ड के लिए कुल चार प्लेयर्स रेस में थे। 25 वर्षीय अर्शदीप ने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बैटर ट्रैविस हेड और जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को पीछे छोड़ते हुए अवॉर्ड अपने नाम किया।

10. BBL 2024-25: फाइनल में होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी थंडर को 7 विकेट से हराया

जारी बिग बैश लीग सीजन का फाइनल मैच आज 27 जनवरी, सोमवार को बेलिरिव ओवल, होबार्ट में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में नाथन एलिस की अगुवाई वाली होबार्ट ने डेविड वाॅर्नर की अगुवाई वाली सिडनी थंडर के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की है। Mitchell Owen को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया।

close whatsapp