इन तीन खिलाड़ियों को अब एशिया कप में करना होगा अच्छा प्रदर्शन वरना केएल राहुल टीम में वापसी करने के बाद ले सकते है उनकी जगह
आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनकी जगह केएल राहुल चोट से वापसी करने के बाद भारतीय टीम में ले सकते हैं।
अद्यतन - सितम्बर 3, 2023 8:01 अपराह्न

भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और बहुत जल्द इस शानदार टूर्नामेंट के लिए मेजबान अपनी टीम की घोषणा कर सकती है। इस समय एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में भारतीय खेल रही है। भारत के लिए सबसे सकारात्मक बात यह है कि केएल राहुल को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। इसका मतलब यह है कि वो अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और बहुत जल्द एशिया कप 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे।
भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया था। हालांकि उन्हें एक अंक मिला है और अब टीम को अपना अगला मुकाबला नेपाल के खिलाफ 4 सितंबर को खेलना है। अगर भारतीय टीम नेपाल के खिलाफ मैच को अपने नाम कर लेती है तो वो सुपर 4 के लिए क्वालीफाई हो जाएगी।
अगर केएल राहुल भारतीय टीम में वापसी करते हैं तो वो नंबर पांच पर खेलते हुए नजर आएंगे जहां ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। हालांकि आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनकी जगह केएल राहुल चोट से वापसी करने के बाद भारतीय टीम में ले सकते हैं।
3- श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने भी भारतीय टीम में काफी लंबे समय के बाद वापसी की है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। वो इस मैच में मात्र चार रन बनाकर आउट हो गए थे।
हालांकि वनडे प्रारूप में उन्होंने भारतीय टीम की ओर से अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 21 पारियों में 818 रन बनाए हैं। उन्होंने यह रन 45.4 के औसत और लगभग 95 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
केएल राहुल अगर टीम में वापसी करते हैं तो श्रेयस अय्यर के बल्लेबाजी क्रम में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। वो नंबर 4 पर ही आगे भी खेलते हुए नजर आएंगे।