IPL 2024: भले ही DC ने RR को दी है करारी शिकस्त लेकिन यह 3 पहलू अभी भी है टीम के लिए चिंता का विषय - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: भले ही DC ने RR को दी है करारी शिकस्त लेकिन यह 3 पहलू अभी भी है टीम के लिए चिंता का विषय

भले ही दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर ली हो लेकिन अभी भी कुछ ऐसी जगह है जहां उन्हें अपने आप को बेहतर करने की बेहद जरूरत है।

Delhi Capitals (Photo Source: BCCI/IPL)
Delhi Capitals (Photo Source: BCCI/IPL)

7 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से हराया। इस मुकाबले में दिल्ली टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

भले ही दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर ली हो लेकिन अभी भी कुछ ऐसी जगह है जहां उन्हें अपने आप को बेहतर करने की बेहद जरूरत है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही तीन मुख्य चीजों के बारे में जिसे आगामी मुकाबलों में दिल्ली को बेहतर करना होगा।

1- दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाजी लाइनअप का खराब प्रदर्शन

Khaleel Ahmed. (Photo Source: IPL/BCCI)
Khaleel Ahmed. (Photo Source: IPL/BCCI)

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने 18वें ओवर में सिर्फ चार रन दिए थे और दो महत्वपूर्ण विकेट झटके थे। उनकी इसी गेंदबाजी की वजह से शानदार स्पिनर को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया था। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी स्पिनर ने दिल्ली कैपिटल्स की जीत में अहम भूमिका निभाई हो।

आईपीएल 2024 में टीम की ओर से स्पिनर्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन तेज गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। कुछ मुकाबलों में दिल्ली टीम के तेज गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन ज्यादातर उन्हें रन लुटाते हुए देखा गया है।

खलील अहमद ने पावरप्ले में काफी अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन डेथ में वो अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। यही नहीं Anrich Nortje का प्रदर्शन इस सीजन में काफी खराब रहा है। बचें हुए मुकाबलों में दिल्ली के तेज गेंदबाजों को बेहतरीन गेंदबाजी करनी बेहद जरूरी है।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp