IPL 2024: 3 Key Factor जो SRH को आगामी सीजन जिताने में अहम भूमिका निभा सकते है - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: 3 Key Factor जो SRH को आगामी सीजन जिताने में अहम भूमिका निभा सकते है

आगामी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस करते हुए नजर आएंगे।

Sunrisers Hyderabad (Photo Source: Getty Images)
Sunrisers Hyderabad (Photo Source: Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए जमकर अभ्यास कर रही है। सनराइजर्स हैदराबाद भी आगामी सीजन को अपने नाम जरुर करना चाहेंगे। बता दें, आगामी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस करते हुए नजर आएंगे।

एडन मार्करम की कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। उन्होंने 14 मैच में सिर्फ चार में जीत दर्ज की थी। हालांकि टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में अनुभवी खिलाड़ी पैट कमिंस को अपनी टीम में शामिल किया। यही नहीं उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया। सनराइजर्स हैदराबाद आगामी सीजन में काफी मजबूत नजर आ रही है क्योंकि उनके पास ऐसे कई विदेशी खिलाड़ी हैं जो आगामी सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।

यही नहीं उनके पास कई बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी भी हैं जो आगामी सीजन में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। आज हम आपको बताते हैं तीन की फैक्टर जो सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 जिता सकते हैं।

1- सनराइजर्स हैदराबाद के पास गेंदबाजी विकल्प काफी है

Pat Cummins. (Image Source: Getty Images)
Pat Cummins. (Image Source: Getty Images)

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आगामी सीजन में सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास गेंदबाजी विकल्प काफी है। विदेशी गेंदबाजों में बात की जाए तो टीम के पास पैट कमिंस, फजलहक फारूखी और मार्को जानसेन है।

भारतीय तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में टीम के पास भुवनेश्वर कुमार, आकाश सिंह, जयदेव उनादकट, टी नटराजन और उमरान मलिक है। यही नहीं सनराइजर्स हैदराबाद के पास घरेलू ऑलराउंडर के रूप में नीतीश रेड्डी और संवीर सिंह भी है।

स्पिनर्स में भी टीम का लाइनअप काफी मजबूत है। मयंक मारकंडे, वाशिंगटन सुंदर, जे सुब्रमण्यम, शाहबाज अहमद और Wanindu Hasaranga आगामी सीजन में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp