बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान को यह तीन महत्वपूर्ण बदलाव करने हैं बेहद जरूरी
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में 6 विकेट से हराया।
अद्यतन - सितम्बर 3, 2024 8:14 अपराह्न
2- शादाब खान को टेस्ट मुकाबलों में भी प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए
पिछले काफी समय से पाकिस्तान को स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर की काफी जरूरत हुई है। हालांकि, जिन भी खिलाड़ियों को मौका दिया गया है उन्होंने काफी खराब प्रदर्शन किया है। शादाब खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उन्होंने पाकिस्तान की ओर से अपना अंतिम टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2020 में खेला था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को शादाब खान को टेस्ट क्रिकेट में भी ज्यादा से ज्यादा मौके देने चाहिए। उनका फर्स्ट क्लास का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में शादाब खान पाकिस्तान के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।
बता दें, शादाब खान ने 17 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 68 विकेट झटके हैं और 595 रन बनाए हैं। पाकिस्तान की ओर से शादाब ने 6 टेस्ट में 14 विकेट झटके हैं और 300 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल है।