IPL 2024: LSG के यह तीन स्टार खिलाड़ी इस सीजन में पूरी तरह से रहे हैं फ्लॉप - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: LSG के यह तीन स्टार खिलाड़ी इस सीजन में पूरी तरह से रहे हैं फ्लॉप

KKR के खिलाफ 98 रनों से मिली हार के बाद लखनऊ का नेट रन रेट भी अब काफी खराब हो चुका है और टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पांचवें पायदान पर आ चुकी है।

Devdutt Padikkal (Pic Source-X)
Devdutt Padikkal (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शानदार मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को करारी शिकस्त दी। इस मैच में कोलकाता की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन लखनऊ अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही।

बता दें, कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले लखनऊ ने मुंबई को हराया था। मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ के पास काफी अच्छा मौका था कि वो आईपीएल 2024 की अंक तालिका में टॉप 2 में अपनी जगह पक्की कर सके। हालांकि KKR के खिलाफ 98 रनों से मिली हार के बाद लखनऊ का नेट रन रेट भी अब काफी खराब हो चुका है और टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पांचवें पायदान पर आ चुकी है।

टीम के ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। लखनऊ के पास काफी स्टार खिलाड़ी है लेकिन वो इस सीजन आउट का फॉर्म रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही तीन आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

1- क्रुणाल पांड्या

KL Rahul and Krunal Pandya (Photo Source: Getty Images)
KL Rahul and Krunal Pandya (Photo Source: Getty Images)

क्रुणाल पांड्या लखनऊ टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। आईपीएल 2023 में जब केएल राहुल चोटिल हो गए थे तब उनकी जगह क्रुणाल पांड्या ने ही टीम की कप्तानी की थी।

बता दें, इस सीजन क्रुणाल पांड्या ने 59 गेंदें खेली है जिसमें उन्होंने सिर्फ 79 रन बनाए हैं। लखनऊ के फिनिशर की भूमिका पांड्या अच्छी तरह से निभाने में नाकाम रहे हैं। यही नहीं फ्रेंचाइजी ने भी उनके बल्लेबाजी क्रम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। क्रुणाल पांड्या ने इस सीजन सिर्फ 5 विकेट अपने नाम किए हैं।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp