IPL 2024: KKR vs RR: तीन जबरदस्त भिड़ंत जो मैच 31 में देखने को मिल सकती है - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: KKR vs RR: तीन जबरदस्त भिड़ंत जो मैच 31 में देखने को मिल सकती है

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पहले स्थान पर है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे पायदान पर।

KKR vs RR (Photo Source: BCCI/IPL)
KKR vs RR (Photo Source: BCCI/IPL)

आज यानी 16 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अभी तक इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

जहां एक तरफ राजस्थान रॉयल्स ने 6 मैच में 5 में जीत दर्ज की है जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है वहीं दूसरी और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 मैच में चार में जीत और एक में हार झेली है। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पहले स्थान पर है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे पायदान पर। अब आगामी मैच को दोनों ही टीमें अपने नाम जरुर करना चाहेंगी।

आज हम आपको बताते हैं ऐसी तीन जबरदस्त भिड़ंत के बारे में जो कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में देखने को मिल सकती है।

1- जोस बटलर बनाम मिचेल स्टार्क

Jos Buttler (Pic Source-X)
Jos Buttler (Pic Source-X)

राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा था। हालांकि इस मैच के अलावा उन्होंने अभी तक अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार सलामी बल्लेबाज चोटिल होने की वजह से भाग नहीं ले पाए थे। लेकिन कोलकाता के खिलाफ होने वाले मैच में उन्हें खेलते हुए देखा जा सकता है। मिचेल स्टार्क की बात की जाए तो उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

टी20 क्रिकेट में मिचेल स्टार्क ने बटलर को 37 गेंदें फेंकी है जिसमें राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ने 65 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार अपना विकेट गंवाया है।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp