IPL 2026: पहले KKR कर सकती है तीन बड़े खिलाड़ियों की ट्रेडिंग, वेंकटेश अय्यर पर संकट गहराया

IPL 2026: ऑक्शन से पहले KKR कर सकती है 3 बड़े खिलाड़ियों को ट्रेड, वेंकटेश अय्यर पर गहराया संकट

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में निराशाजनक सीजन के बाद, बदलाव की तैयारी में कोलकाता नाइट राइडर्स

Kolkata Knight Riders (KKR) (Image Credit - Twitter X)
Kolkata Knight Riders (KKR) (Image Credit – Twitter X)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का आईपीएल 2025 सीजन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही, जहां उन्होंने 12 में से केवल 5 मैच जीते और 7 में हार का सामना किया। इस बार केवल राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ही उनसे नीचे रहे।

पिछले साल हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में केकेआर ने कई बड़े दांव लगाए, जिनमें सबसे चर्चित खरीद थी वेंकटेश अय्यर की। टीम ने इस ऑलराउंडर पर 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन अय्यर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 142 रन बनाए, और उनका औसत 20.29 का ही रहा। इस बड़े निवेश के कारण केकेआर कुछ ऐसे खिलाड़ियों को साइन नहीं कर सकी, जो टीम को संतुलन दे सकते थे।

दूसरी ओर, अब आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले, तीन बार की चैंपियन टीम अपने कुछ खिलाड़ियों को ट्रेड कर सकती है, ताकि अगले सत्र के लिए एक मजबूत संयोजन तैयार किया जा सके। तो आइए इन 3 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:

1. क्विंटन डी कॉक

दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का पिछला सीजन कोलकाता के लिए खास नहीं रहा। उन्होंने सिर्फ 8 मैच खेले, जिनमें 152 रन बनाए, औसत 21.71 और स्ट्राइक रेट 129.91 रहा। दिलचस्प बात यह रही कि इनमें से 97 रन उन्होंने सिर्फ एक मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाए थे। बावजूद इसके, डी कॉक का अनुभव और स्थिर बल्लेबाजी उन्हें ट्रेड मार्केट में आकर्षक खिलाड़ी बना सकता है। कई टीमें उन्हें अपनी स्क्वाड में शामिल करने में दिलचस्पी दिखा सकती हैं।

2. एनरिच नाॅर्खिया

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया चोटों से लगातार जूझते रहे हैं। जब वह पूरी लय में होते हैं, तो 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता उन्हें खतरनाक गेंदबाज बनाती है। पिछले सीजन में उन्होंने केवल दो मैच खेले और प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। ऐसे में केकेआर उन्हें किसी दूसरी टीम के साथ ट्रेड कर सकती है।

3. वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश 2021 से केकेआर का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने टीम को 2024 में चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। लेकिन 2025 के ऑक्शन में उन पर खर्च की गई भारी रकम अब सवालों के घेरे में है। आरसीबी ने भी उन्हें खरीदने में रुचि दिखाई थी। अगर अय्यर ट्रेड होते हैं, तो केकेआर के पर्स में 23.75 करोड़ रुपये जुड़ जाएंगे, जिससे टीम को आगामी ऑक्शन में फायदा हो सकता है।

close whatsapp