IPL 2023: 3 Players जिनका करियर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) छोड़ने के बाद Downhill हो गया

IPL 2023: 3 खिलाड़ी जिनका करियर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर छोड़ने के बाद डूब गया

अभी तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

IPL 2023: 3 Players जिनका करियर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) छोड़ने के बाद Downhill हो गया
RCB and Devdutt Padikkal (Image Credt- Twitter)

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल की एक टाॅफ फ्रेंचाइजी रही है जिसमें दुनिया भर के टाॅप क्रिकेटरों ने अपना खेल दिखाया है। लेकिन ये भी सच है कि दिग्गज खिलाड़ियों के टीम में होने के बाद फ्रेंचाइजी अब तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है।

दूसरी तरफ टीम मैनेजमेंट ने कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया, जो आगे जाकर आईपीएल के दिग्गज कहलाए। तो वहीं आज इस आर्टिकल में हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जब तक आरसीबी में थे, तो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन जब से उन्होंने आरसीबी छोड़ी तो मानों उनका क्रिकेट करियर ही डूब गया। तो कौन है ये 3 खिलाड़ी, आइए जानते हैं-

1) देवदत्त पडिक्कल

IPL 2023: 3 Players जिनका करियर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) छोड़ने के बाद Downhill हो गया
Devdutt Padikkal. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान राॅयल्स ने खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया था। गौरतलब है कि पडिक्कल ने साल 2020 में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए डेब्यू किया था, और उस सीजन में उन्होंने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन के खिताब को अपने नाम किया था।

तो वहीं साल 2021 में उन्होंने आरसीबी के लिए कमाल का प्रदर्शन किया। इस साल उन्होंने ना सिर्फ शतक लगाया बल्कि भारत के लिए भी उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला। लेकिन जब से उन्होंने आरसीबी का साथ छोड़ा है, उनके करियर का ग्राफ नीचे की ओर आ गया है।

बता दें कि जब वह आरसीबी के लिए खेलते तो उनका 31.57 का औसत था, जो राजस्थान के लिए खेलने के बाद से 21.85 का हो गया है। साथ ही वह राजस्थान के लिए खेली गई 20 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp