3 बड़े कारण जिनकी वजह से राशिद खान के बिना भी अफगानिस्तान भारत के लिए है खतरा
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज मोहाली में खेला जाएगा।
अद्यतन - Jan 11, 2024 4:46 pm

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच आज 11 जनवरी, गुरूवार को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के मोहाली स्थित आईएस ब्रिंदा स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें कि इस मैच में चोटिल होने के चलते अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ओर से स्क्वाॅड में शामिल राशिद खान हिस्सा नहीं ले पाएंगे। लेकिन फिर भी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इतना दम रखती है कि वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत को चुनौती दे सके। तो आइए जानते हैं ऐसे ही तीन बड़े कारणों को
1. टीम में अनुभवी आईपीएल खिलाड़ियों का होना

बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम जो इस समय टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर है, उसमें से कई सारे खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने का अनुभव है। साथ ही वे यहां की परिस्थितियों से भलीभांती वाकिफ हैं।
टीम में स्पिन विभाग में मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, ऑलराउंडर मोहम्मद नबी, तो तेज गेंदबाजी में नवीन उल हक और फजलहक फारूकी जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो लगातार आईपीएल खेलते हैं। भारतीय टीम को पहले टी20 मैच में इन खिलाड़ियो से सावधान रहने की जरूरत है।