तो इन 3 मुख्य कारणों की वजह से Bazball भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में हो सकता है सफल - क्रिकट्रैकर हिंदी

तो इन 3 मुख्य कारणों की वजह से Bazball भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में हो सकता है सफल

बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग में इंग्लैंड ने 18 टेस्ट मैच में 13 में जीत दर्ज की है जबकि सिर्फ चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

England Cricket team (Photo Source: Twitter)
England Cricket team (Photo Source: Twitter)

जब से बेन स्टोक्स को इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है और मुख्य कोच के रूप में ब्रैंडन मैकुलम को टीम में शामिल किया गया है तब से इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन टेस्ट प्रारूप में काफी शानदार रहा है। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में आक्रामक क्रिकेट खेला है और तमाम लोग उनके इस खेल की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

इंग्लैंड ने इस आक्रामक क्रिकेट खेल को ‘Bazball’ का नाम दिया है। बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग में इंग्लैंड ने 18 टेस्ट मैच में 13 में जीत दर्ज की है जबकि सिर्फ चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच ड्रॉ में समाप्त रहा था। अभी तक टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और उन्हें अब भारत के खिलाफ उन्हीं के घर में पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से हो रही है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। आज हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का ‘Bazball’ खेल सफल रह सकता है।

1- यह भारतीय टीम के लिए आउट ऑफ द बॉक्स होगा

England Test Team (Image Source: Getty Images)
England Test Team (Image Source: Getty Images)

बता दें, ऐसी कई टीमें है जिन्होंने भारत के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलने की कोशिश की है लेकिन उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले 12 सालों में भारत को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज में किसी ने भी मात नहीं दी है।

हालांकि बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैकुलम ने सिर्फ इंग्लैंड में ही नहीं बल्कि अपने घर से बाहर भी निकालकर टेस्ट क्रिकेट में मैच जीते हैं। उनकी योजना अभी तक सही साबित हुई है।

बेन स्टोक्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक जिस भी योजना के तहत क्रिकेट खेला है उसमें वो सफल रहे हैं। भारत को यह बात काफी अच्छी तरह से पता होगी कि इंग्लैंड उनके खिलाफ भी आक्रामक क्रिकेट ही खेलेंगे लेकिन अगर बेन स्टोक्स की योजना सफल रहती है तो इंग्लैंड को रोकना नामुमकिन हो जाएगा।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp