तीन मुख्य कारण आखिर क्यों बेन स्टोक्स की कप्तानी है Over-Rated - क्रिकट्रैकर हिंदी

तीन मुख्य कारण आखिर क्यों बेन स्टोक्स की कप्तानी है Over-Rated

धर्मशाला में खेले गए पांचवे टेस्ट मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 64 रनों से हराया।

Ben Stokes
Ben Stokes. (Photo by MICHAEL STEELE/POOL/AFP via Getty Images)

धर्मशाला में खेले गए पांचवे टेस्ट मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 64 रनों से हराया। इस मैच में भारतीय टीम की और से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की बात की जाए तो खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स इस सीरीज में अच्छी कप्तानी करने में नाकाम रहे। यही नहीं इंग्लैंड का ‘Bazball’ भारतीय टीम के सामने पूरी तरह से Fail रहा। बेन स्टोक्स की कप्तानी की कई लोगों ने जमकर प्रशंसा की है लेकिन भारत के खिलाफ खेली गई इस टेस्ट सीरीज में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस सीरीज में ऐसा कई बार देखने को मिला कि बेन स्टोक्स अपने ऊपर से दबाव हटाने के चक्कर में बड़ी गलती कर दे रहे हैं। आज हम आपको बताते हैं तीन मुख्य कारण की आखिर क्यों बेन स्टॉक्स की कप्तानी Over-rated है।

1- बड़ी टीमों के खिलाफ परेशान होते हुए देखा गया है

Ben Stokes and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)
Ben Stokes and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में टेस्ट सीरीज ज्यादातर अपने घर में जीती है। उनका रिकॉर्ड अपने घर में टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा रहा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स को कप्तानी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

एशेज 2023 में भी बेन स्टोक्स अच्छी कप्तानी करने में नाकाम रहे थे। यही नहीं भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज को भी इंग्लैंड 4-1 से हार गया।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp