3 मुख्य कारण जिसको देख आप भी यही कहेंगे कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शमर जोसेफ बड़ी उपलब्धि कर सकते हैं अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

3 मुख्य कारण जिसको देख आप भी यही कहेंगे कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शमर जोसेफ बड़ी उपलब्धि कर सकते हैं अपने नाम

ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हराया।

Shamar Joseph. (Image Source: Getty Images)
Shamar Joseph. (Image Source: Getty Images)

ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हराया। इस मैच में वेस्टइंडीज की ओर से युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 7 विकेट अपने नाम किए।

शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और एडिलेड ओवल में खेले गए मुकाबले में उन्होंने एक पारी में पांच विकेट अपने नाम किए थे। दूसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो इस युवा खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था।

तमाम लोगों ने शमर जोसेफ के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की है। यही नहीं वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में 27 साल बाद टेस्ट मुकाबला जीता। यह ऑस्ट्रेलिया की डे-नाइट टेस्ट की पहली हार है। शमर जोसेफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने वाले समय में काफी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

1- तेज गति से और लगातार अंतराल में विकेट लेने में सक्षम है शमर जोसेफ

Shamar Joseph (Image Credit- Twitter X)
Shamar Joseph (Image Credit- Twitter X)

शमर जोसेफ काफी स्पेशल गेंदबाज है और वो लगातार अंतराल में विकेट भी चटकाने में सक्षम है। गाबा में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में उन्होंने लगभग 150 केएमपीएच की गति से गेंदबाजी की थी।

शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट में 17.31 के औसत से 13 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था। वेस्टइंडीज घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और ऐसा कहा जा सकता है कि टेस्ट क्रिकेट में आने वाले समय में जोसेफ अपनी छाप जरूर छोड़ेंगे।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp