IPL 2024: तीन मुख्य कारण आखिर क्यों युजवेंद्र चहल इस सीजन की पर्पल कैप को अपने नाम कर सकते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: तीन मुख्य कारण आखिर क्यों युजवेंद्र चहल इस सीजन की पर्पल कैप को अपने नाम कर सकते हैं

युजवेंद्र चहल आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने चार मैच में 8 विकेट झटके हैं।

Yuzvendra Chahal. (Photo Source: IPL/BCCI)
Yuzvendra Chahal. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारतीय टीम के बेहतरीन स्पिनर युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। उन्होंने आईपीएल 2024 में भी बेहतरीन गेंदबाजी की है और राजस्थान रॉयल्स की अभी तक की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

बता दें, युजवेंद्र चहल आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने चार मैच में 8 विकेट झटके हैं। इस सूची में पहले स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान है जिनके नाम 9 विकेट है। आज यानी 10 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स गुजरात टाइटंस के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में महत्वपूर्ण मुकाबला खेलेंगे।

आज हम आपको बताते हैं तीन मुख्य कारण आखिर क्यों युजवेंद्र चहल आईपीएल 2024 की पर्पल कैप अपने नाम कर सकते हैं?

1- बल्लेबाजों की कमजोरी के बारे में युजवेंद्र चहल को जानकारी है

Yuzvendra Chahal. (Photo Source: IPL/BCCI)
Yuzvendra Chahal. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2024 में अभी तक यह देखा गया है कि सभी बल्लेबाज काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपनी टीम की ओर से बड़ा स्कोर बना रहे हैं। इंपैक्ट खिलाड़ी की वजह से सभी टीमों को एक अतिरिक्त बल्लेबाज का भी विकल्प मिल रहा है।

युजवेंद्र चहल आक्रामक गेंदबाज हैं जिन्हें इस बात की जानकारी है कि बल्लेबाज उनके खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करना चाहेगा। अनुभवी स्पिनर के पास वेरिएशन भी है और वो शानदार गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम के बल्लेबाजों का विकेट अपने नाम कर सकते हैं।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp