4 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - Jan 4, 2026 4:42 pm

1. ‘सेलेक्टर्स यह फैसला शर्मनाक’ न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से शमी को बाहर करने पर बंगाल के कोच की तीखी प्रतिक्रिया
बंगाल के मुख्य कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम में जगह न मिलने को ‘शर्मनाक’ और ‘अन्यायपूर्ण’ बताया है।
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान 3 जनवरी को किया गया था। इस टीम में मोहम्मद शमी का नाम न देखकर क्रिकेट जगत में हैरानी हुई, क्योंकि शमी इस समय घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लक्ष्मी रतन शुक्ला ने रेवस्पोर्ट्स के हवाले से साफ शब्दों में कहा कि हाल के समय में किसी भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में उतनी मेहनत और ईमानदारी से नहीं खेला, जितना मोहम्मद शमी ने खेला है।
2. टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, आईपीएल से रिलीज किए गए गेंदबाज को मिली जगह
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आज 4 जनवरी को आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान एक बार फिर से अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास के हाथों में सौंपी गई है, जबकि उनकी मदद के लिए मोहम्मद सैफ हसन को उपकप्तान बनाया गया है। सके अलावा इस टीम में हाल में ही आईपीएल 2026 से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा रिलीज किए गए अनुभवी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किया गया है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम: लिटन कुमार दास (कप्तान), मोहम्मद सैफ हसन (उप-कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद शैफुद्दीन, शोरफुल इस्लाम
3. IND vs NZ: न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी को नजरअंदाज करने पर जमकर भड़का ये पूर्व वर्ल्ड चैंपियन
हाल में ही भारतीय टीम की घोषणा के बाद इरफान पठान ने टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर बात की और चयन समिति से शमी को नजरअंदाज करने पर सवाल किया। उन्होंने कहा, ‘सबसे ज्यादा चर्चा का विषय मोहम्मद शमी हैं। उनका क्या फ्यूचर है? वो ऐसे प्लेयर नहीं हैं, जो हाल में आए और कुछ मैच खेले। उन्होंने 450-500 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं, जो एक बड़ा नंबर है। अगर आपने 400 से अधिक विकेट झटके हैं और फिर आपको मौका नहीं मिलता है, तो फिर फिटनेस पर सवाल उठते हैं।’
4. क्या टी20 वर्ल्ड कप के दौरान विकेटकीपिंग करेंगे ग्लेन मैक्सवेल? जानें चीफ सेलेक्टर जाॅर्ज बैली ने क्या कहा
ग्लेन मैक्सवेल की विकेटकीपिंग को लेकर हाल में ही जाॅर्ज बैली ने क्रिकेट डाॅट काॅम एयू के हवाले से कहा- “मैंने उसे (मैक्सवेल) ऐसा करते देखा है। वह स्वाभाविक प्रतिभा का धनी है। उसने यह खेल तब भी खेला था जब वह छोटा था। हम विश्व कप में एक खिलाड़ी की कमी के साथ भी खेले हैं। ऐसे में हमेशा ऐसा लगता है कि आपको कुछ न कुछ छोड़ना ही पड़ेगा।”
बैली ने आगे कहा “यह उन रोजमर्रा की चोटों के बीच संतुलन बनाने की बात है, जहां एक खिलाड़ी सिर्फ एक गेम के लिए अनुपस्थित हो सकता है। अगर वह चोट गंभीर हुई, तो क्या आप किसी को यह जिम्मेदारी नहीं देना चाहेंगे।”
5. कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिलीज करने के बाद मुस्तफिजुर रहमान का पहला रिएक्शन आया सामने, जानें क्या कहा?
पिछले महीने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत में अपने साथ जोड़ा था। हालांकि, 3 जनवरी को बीसीसीआई के दिशानिर्देश के बाद केकेआर ने रहमान को रिलीज कर दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा आईपीएल के 19वें सीजन से रिलीज करने के बाद, 30 वर्षीय मुस्तफिजुर रहमान ने बीडी क्रिकटाइम पर कहा- “अगर आपको टीम से निकाल दिया जाए तो आप और क्या कर सकते हैं?”
6. टी20 वर्ल्ड कप से पहले लॉकी फर्ग्यूसन की चोट ने न्यूजीलैंड की बढ़ाई टेंशन, फिटनेस को लेकर संशय
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की चोट ने टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं की चिंता बढ़ा दी है। पिंडली (काफ) में लगी चोट के कारण वह इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं और अब उनका आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना भी संदेह में नजर आ रहा है। यह चोट उन्हें दिसंबर में दुबई में खेले गए ILT20 मुकाबले के दौरान लगी थी, जिसके बाद से वह मैदान से बाहर चल रहे हैं।
सिडनी थंडर के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने फर्ग्यूसन की अनुपस्थिति पर निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि लॉकी सिर्फ 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले अनुभवी गेंदबाज नहीं हैं, बल्कि टीम के माहौल और संस्कृति के लिए भी बेहद अहम खिलाड़ी हैं। कोपलैंड ने उनके जल्द ठीक होकर वर्ल्ड कप तक वापसी करने की उम्मीद जताई।
7. बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप मैच शिफ्ट करने की कोशिश पर BCCI का आया रिएक्शन
मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिलीज करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रात करीब 9:30 से बजे एक इमरजेंसी मीटिंग की जिसमें उन्होंने यह फैसला लिया है कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में खेले जाने वाले 4 मैच जो कोलकाता और मुंबई में होने हैं, उसे श्रीलंका में शिफ्ट कराने के लिए आईसीसी को पत्र लिखेगा। हालांकि, अब इस पर बीसीसीआई की ओर से रिएक्शन सामने आया है।
बीसीसीआई के सीनियर सोर्स ने जोर देकर कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने में सिर्फ एक महीना बचा है। इसलिए जगह बदलना लगभग नामुमकिन है। सूत्र के अनुसार “आप किसी की मर्जी और पसंद के हिसाब से मैच नहीं बदल सकते। यह लॉजिस्टिक्स के लिहाज से बहुत मुश्किल है। विरोधी टीमों के बारे में सोचिए, उनके हवाई टिकट, होटल बुक हो चुके हैं।”
8. AUS vs ENG 5th Test: खराब रौशनी के कारण जल्दी खत्म हुआ पहले दिन का खेल, इंग्लैंड ने बनाए 211 रन
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच आज 4 दिसंबर, रविवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुआ। मुकाबले के पहले दिन के खेल को खराब रौशनी की वजह से जल्दी खत्म करना पड़ा है। मैच के पहले दिन सिर्फ 45 ओवरों का ही खेल हो सका है।
45 ओवर का खेल होने के बाद खराब रौशनी की वजह से तीसरे अंपायर द्वारा मैदान पर लाइट मीटर लाया गया, जिसकी वजह से नियमानुसार रौशनी न होने की वजह से पहले दिन टी ब्रेक जल्दी ले लिया गया। लेकिन इसके बाद बारिश आ गई और आगे का खेल नहीं हो सका। पहले दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं।