4 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - Jan 4, 2026 9:32 am

1. क्रिस जॉर्डन ने चुनी ऑल-टाइम आईपीएल XI, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को किया नजरअंदाज
इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन ने हाल ही में क्रिकट्रैकर के साथ एक खास बातचीत में अपनी ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन चुनी, जिसने क्रिकेट फैंस के बीच काफी चर्चा पैदा कर दी है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जॉर्डन ने अपनी टीम में रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को जगह नहीं दी।
क्रिस जॉर्डन की ऑल-टाइम आईपीएल XI: क्रिस गेल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी, सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा।
2. T20 World Cup 2026: जानें टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज के बारे में
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का इतिहास भारतीय क्रिकेट के लिए कई यादगार पलों से भरा रहा है, लेकिन एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि अब तक इस बड़े टूर्नामेंट में भारत की ओर से सिर्फ एक ही बल्लेबाज शतक लगा पाया है। टी20 जैसे छोटे और तेज फॉर्मेट में शतक बनाना आसान नहीं होता और शायद यही वजह है कि इतने सालों में यह कारनामा केवल एक बार ही हो सका है।
बता दें कि यह खास उपलब्धि भारत के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना के नाम दर्ज है। रैना ने साल 2010 में वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान यह ऐतिहासिक शतक लगाया था। रैना ने सिर्फ 60 गेंदों में 101 रन बनाए।
3. IND vs NZ 2026: वनडे सीरीज के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा, पंत-सिराज की हुई लंबे समय बाद वापसी
शनिवार, 3 जनवरी को, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की आने वाली वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए बहुप्रतीक्षित टीम की घोषणा की। तीन मैचों की सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी, जिसका पहला मैच बीसीए स्टेडियम, वडोदरा में खेला जाएगा, जिसमें शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।
न्यूजीलैंड सीरीज 2026 के लिए भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (वीसी) (फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल
4. ऋतुराज गायकवाड़ का ऐतिहासिक कारनामा: विराट कोहली को पछाड़ते हुए रचा इतिहास!
ऋतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली को पीछे छोड़कर भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा लिस्ट ए बैटिंग एवरेज (कम से कम 50 पारियां) का रिकॉर्ड बनाकर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। महाराष्ट्र के इस ओपनर ने यह उपलब्धि 3 जनवरी, 2026 को विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ 52 गेंदों पर 66 रनों की शानदार पारी के दौरान हासिल की।
5. वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा पाकिस्तानी सितारे का 19 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
बिहार के 14 साल के बैटिंग सेंसेशन वैभव सूर्यवंशी ने 15 साल का होने से पहले यूथ वनडे में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बनकर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। 3 जनवरी, 2026 को, उन्होंने बेनोनी के विलोमूर पार्क में तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका अंडर -19 के खिलाफ इंडिया अंडर -19 टीम की कप्तानी की, और पाकिस्तान के अहमद शहजाद का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे और उप-कप्तान विहान मल्होत्रा के चोटिल होने के कारण सूर्यवंशी ने यह भूमिका संभाली, जिनके 15 जनवरी से ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में शुरू होने वाले अंडर -19 वर्ल्ड कप के लिए वापस आने की उम्मीद है। 14 साल और 282 दिन की उम्र में, उन्होंने 2007 के शहजाद के 15 साल और 141 दिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, और यूथ वनडे इतिहास में सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए।
6. IND vs NZ ODI Series: विजय हजारे में 5 मैच में 4 शतक, शानदार फॉर्म में चल रहे इस बल्लेबाज को नहीं मिली टीम में जगह
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है, लेकिन एक खिलाड़ी जिसे फिर जगह नहीं मिली है वह हैं- देवदत्त पडिक्कल। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज मौजूदा विजय हजारे ट्राॅफी में प्रचंड फॉर्म में चल रहा है। मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में पांच में से चार मैचों में उन्होंने शतक बनाए हैं, लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली।
7. IND vs NZ: इस खिलाड़ी के साथ हुई नाइंसाफी, सेलेक्टर्स ने नहीं दिया वनडे टीम में मौका, अश्विन ने लगाई क्लास
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम काघोषणा हो चुकी है। टीम की घोषणा के बाद अश्विन काफी हैरान हैं। अश्विन ने अपने यूृट्यूब चैनल पर टीम के ऐलान के बाद बात की और ऋतुराज गायकवाड़ के टीम में शामिल न किए जाने पर रिएक्शन दिया है। अश्विन ने कहा टीम में गायकवाड़ की जगह ऋषभ पंत की जगह बन सकती थी। भारतीय पूर्व स्पिनर अश्विन ने कहा, “मेरा एक ही मुद्दा है, ऋतुराज गायकवाड़ के माइंड सेट का ख्याल कौन रखेगा। उसके नंबर वनडे और टी-20 में भी अच्छे हैं। विजय हजारे में उसकी बल्लेबाजी शानदार है। वह अलग लेवल पर बल्लेबाजी कर रहा है, और उसके टी-20 में भी मौका नहीं मिलता है। यह सही नहीं है।”
8. बांग्लादेश में नहीं दिखाए जाएंगे IPL के मैच? मुस्तफिजुर के KKR से निकाले जाने के बाद लिया जा सकता है फैसला
बांग्लादेश में आईपीएल मैचों के प्रसारण पर बैन लग सकता है। इसको लेकर बांग्लादेश के सूचना-प्रसारण मंत्रालय से विशेष रूप से अनुरोध किया गया है। बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार डॉक्टर आसिफ नजरूल ने आईपीएल से मुस्तफिजुर के बाहर किए जाने को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि वो कड़े शब्दों में बीसीसीआई के फैसले की निंदा करते हैं। उन्होंने लिखा कि वो बीसीसीआई और आईसीसी के सामने इस मसले पर स्पष्टीकरण की मांग करेंगे। उन्होंने आगे लिखा कि वो अपने सूचना और प्रसारण मंत्री से अनुरोध करेंगे कि वो बांग्लादेश में IPL के मैचों का प्रसारण ना होने दें। आसिफ नजरूल का कहना है कि बांग्लादेश क्रिकेट या उसके किसी खिलाड़ी की बेइज्जती किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।