'हमारे 45.6% फॉलोअर्स तब पैदा नहीं हुए थे जब पाकिस्तान ने...' Iceland Cricket ने फिर उड़ाया पाकिस्तान टीम का मजाक - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हमारे 45.6% फॉलोअर्स तब पैदा नहीं हुए थे जब पाकिस्तान ने…’ Iceland Cricket ने फिर उड़ाया पाकिस्तान टीम का मजाक

पर्थ टेस्ट में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त मिली।

PAK vs AUS : (Image Credit- Twitter
PAK vs AUS : (Image Credit- Twitter

पर्थ टेस्ट में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त मिली। कंगारू टीम ने अपने घरेलू सरजमीं पर मेहमान टीम को 360 रनों के विशाल अंतर से हराया और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान की इस करारी हार पर क्रिकेट जगत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। वहीं आइसलैंड क्रिकेट ने एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाया है।

दरअसल, आइसलैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और सोशल मीडिया एक पोस्ट किया। उसने पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘जब पाकिस्तान ने आखिरी बार 1995 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीता था, तब उनके 45% फॉलोअर्स का जन्म भी नहीं हुआ था।’ अब आईसलैंड क्रिकेट का ये पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

बता दें कि पर्थ टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 233 रनों पर घोषित कर दी और पाकिस्तान को 450 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहर ढाया और पाकिस्तान की पूरी टीम दबाव में बिखर गई। मेहमान टीम केवल 89 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

बाबर आजम दूसरी पारी में नाकाम रहे। वहीं अब्दुल्ला शफीक से लेकर नए टेस्ट कप्तान शान मसूद तक बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। जिसका खामियाजा पाकिस्तान को एक बड़ी हार से चुकानी पड़ी। अब मेन इन ग्रीन मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में वापसी करने के इरादे से उतरेगी।

ICC ने लगाया जुर्माना

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में स्लो ओवर रेट के लिए पाकिस्तान टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दो अंक भी काटे गए हैं।

सोमवार को आईसीसी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि, ‘पर्थ में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए मेहमान टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके कुल दो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक काट लिए गए हैं।’

ये भी पढ़ें-  IPL 2024: USA, UK, SA, NZ, WI, PAK & AUS में लाइव IPL Auction देखें – विदेशी फैंस के लिए टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग विवरण

close whatsapp