IPL 2024: ये 5 प्लेयर्स इस सीजन बनाएंगे LSG को चैंपियन, एक तो MI को दिला चुका है ट्रॉफी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: ये 5 प्लेयर्स इस सीजन बनाएंगे LSG को चैंपियन, एक तो MI को दिला चुका है ट्रॉफी

LSG आगामी सीजन का अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेलेगी।

Lucknow Super Giants (Image Credit- Twitter X)
Lucknow Super Giants (Image Credit- Twitter X)

इंडियन प्रीमियर 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। तमाम लोग पिछले काफी समय से शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो टीम आगामी सीजन का अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेलेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग में काफी अच्छा रहा है। भले ही टीम पिछले दो संस्करण में फाइनल में अपनी जगह ना बना पाई हो लेकिन उन्होंने प्लेऑफ में अपनी जगह जरूर बनाई है।

केएल राहुल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स अपने घर में यानी लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ 30 मार्च को खेलेगा। आगामी संस्करण में लखनऊ टीम के सभी खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जो महिला प्रीमियर लीग 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और इन सभी के ऊपर तमाम लोगों की निगाहें जरूर होगी।

1- केएल राहुल

KL Rahul, LSG (Image Credit- Twitter)
KL Rahul, LSG (Image Credit- Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल करेंगे। केएल राहुल का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। अगर केएल राहुल आईपीएल के आगामी सीजन से पहले पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो 2024 में भी उन्हें बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी केएल राहुल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और तमाम लोगों का दिल जीता था। केएल राहुल के पास इंडियन प्रीमियर लीग का काफी अनुभव है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में केएल राहुल ने 9 मैच में 34.25 के औसत से 274 रन बनाए थे जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है।

यही नहीं 2022 सीजन में लखनऊ टीम की ओर से केएल राहुल ने 15 मैच में 51.33 के औसत और 135.38 के स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए थे जिसमें चार अर्धशतक और दो शतक मौजूद थे। अब आगामी सीजन में भी केएल राहुल अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे। यही नहीं केएल राहुल की निगाहें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी होगी और वो भी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भाग जरूर लेना चाहेंगे।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp