पांच खिलाड़ी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल में किया जबरदस्त प्रदर्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

पांच खिलाड़ी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल में किया जबरदस्त प्रदर्शन

आज हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में दमदार प्रदर्शन किया।

Faf du Plessis and MS Dhoni. (Image Source: BCCI-IPL)
Faf du Plessis and MS Dhoni. (Image Source: BCCI-IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2008 में खेला गया था और अभी तक इस टूर्नामेंट में कई बेहतरीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। यही नहीं ऐसे कई खिलाड़ी है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है।

कई युवा खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से तमाम लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे जिनके अनुभव उनकी टीमों के लिए काफी कारगर साबित हुआ। आज हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में दमदार प्रदर्शन किया।

5- फाफ डु प्लेसिस

Faf du Plessis (Image Credit- Twitter)
Faf du Plessis (Image Credit- Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपने देश के लिए आखिरी टी20 मुकाबला 2020 में खेला था। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना डेब्यू 2012 में किया था और 2021 सीजन तक अनुभवी बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से भाग लिया।

हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की नीलामी में फाफ डु प्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया। यही नहीं फाफ डु प्लेसिस ने आरसीबी की ओर से अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

जब से फाफ डु प्लेसिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया उन्होंने दुनियाभर में कई फ्रेंचाइजी लीग्स क्रिकेट में भाग लिया। आईपीएल के पिछले तीन संस्करणों में फाफ डु प्लेसिस ने 633 रन, 468 रन और 730 रन बनाए। इसमें 17 अर्धशतक है और आईपीएल 2022 में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन का बनाया था। उन्होंने आरसीबी टीम के कप्तानी भी काफी अच्छी तरह से की है।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp