5 कैच जिनको खिलाड़ी ना पकड़ पाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में रहे नाकाम
चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी या फिर फील्डिंग सभी खिलाड़ियों को हर डिपार्टमेंट में अपना शत-प्रतिशत देना होता है।
अद्यतन - सितम्बर 18, 2023 4:25 अपराह्न

वर्ल्ड कप जीतना किसी भी टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और सभी खिलाड़ी भी इस शानदार टूर्नामेंट को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करते है। सभी फैंस भी यही चाहते हैं कि उनकी टीम वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करें और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम करें।
चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी या फिर फील्डिंग सभी खिलाड़ियों को हर डिपार्टमेंट में अपना शत-प्रतिशत देना होता है। अगर गेंदबाज किसी मैच में ज्यादा रन लुटा देंगे तो उनकी टीम के लिए बहुत ही चिंता की बात हो जाएगी। ऐसे ही फील्डर और विकेटकीपर का भी यह काम होता है कि वो कैच पकड़े और विरोधी टीम के खिलाड़ियों को वापस पवेलियन की राह दिखाए।
ऐसा कई बार देखने को मिला है कि खिलाड़ी ने विरोधी टीम के बल्लेबाज का कैच छोड़ दिया और उसके बाद इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाएं और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच महत्वपूर्ण कैच के बारे में जो अगर पकड़ लिए जाते तो शायद उनकी टीम वर्ल्ड कप में कैच पकड़ लेती।
5- पाकिस्तान की ओर से 2011 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ कामरान अकमल ने छोड़ा आसान सा कैच

2011 वर्ल्ड कप के पूल ए में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बेहतरीन मैच खेला गया था। यह मैच पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुआ था। इस मुकाबले में कामरान अकमल ने बहुत ही महत्वपूर्ण समय में रॉस टेलर का कैच छोड़ दिया था जिसकी वजह से पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 110 रनों से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने ब्रैंडन मैकुलम और जेमी होऊ को जल्द गंवा दिया था। चीज़ें न्यूजीलैंड के लिए और भी खराब हो सकती थी अगर कामरान अकमल ने शोएब अख्तर के दूसरे स्पैल के पहले ओवर में रॉस टेलर का कैच ना छोड़ा होता।
उस समय रॉस टेलर 8 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जब कामरान अकमल ने उनका आसान सा कैच छोड़ा। इसके बाद टेलर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 124 गेंद में 131 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली। अंतिम चार ओवर में टेलर ने पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।