एक खिलाड़ी हुआ चोटिल, दूसरे को मिला सुनहरा मौका - 5 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

एक खिलाड़ी हुआ चोटिल, दूसरे को मिला सुनहरा मौका

ऐसा काफी बार देखने को मिला है कि एक खिलाड़ी जो उस समय काफी अच्छे फॉर्म में है वो चोटिल हो गया हो और उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को मौका मिला हो।

4- माइकल वॉ की जगह एंड्रयू स्ट्रॉस ने 2004 में किया अपना टेस्ट डेब्यू

Andrew Strauss (Pic Source-Twitter)
Andrew Strauss (Pic Source-Twitter)

एंड्रयू स्ट्रॉस के टेस्ट डेब्यू से पहले इंग्लैंड टीम की ओपनिंग माइकल वॉ और मार्कस ट्रेस्कोथिक करते थे। मई 2004 में जब इंग्लैंड ने अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज रखी थी तब माइकल वॉ जो उस समय इंग्लैंड टीम के कप्तान भी थे अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। इसी वजह से पहले मैच में वो प्लेइंग XI से बाहर हो गए।

माइकल वॉ की जगह टीम मैनेजमेंट ने मार्कस ट्रेस्कोथिक को टीम की कप्तानी सौंपी और उनके साथ एंड्रयू स्ट्रॉस को ओपनर के रूप में शामिल किया गया। यह उनका टेस्ट डेब्यू था।

एंड्रयू स्ट्रॉस ने इस मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए डेब्यू मुकाबले की पहली पारी में 112 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से इंग्लैंड में न्यूजीलैंड को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। एंड्रयू स्ट्रॉस को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

Previous
Page 2 / 5
Next

close whatsapp