पांच बार जब स्टेडियम में फैंस के बीच हुई झड़प - 5 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

पांच बार जब स्टेडियम में फैंस के बीच हुई झड़प

सभी फैंस यही चाहते हैं कि उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करें और मुकाबले को जीते।

4- 2015 में पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले में फंस के बीच कोलंबो में हुई झड़प

Brawl In Stadium (Pic Source-Twitter)
Brawl In Stadium (Pic Source-Twitter)

एक और हादसा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच 2015 में हुए मुकाबले के दौरान हुआ। यह हुआ खेल के 34वें ओवर में। स्टेडियम के अंदर फंस एक दूसरे के ऊपर पत्थर मारना शुरू कर दिए थे।

इसके पीछे का कारण किसी को भी नहीं पता था। हालांकि पुलिस ने जल्द वहां पहुंचकर चीजों को सही किया। इसकी वजह से मैच को 30 मिनट के लिए रोकना पड़ा।

जब सब चीजें ठीक हो गई तब मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने फिर से मुकाबला शुरू करने को कहा। पुलिस ने पूरे मामले को काफी अच्छी तरह से खत्म किया।

यह भी पढ़े: Asia Cup 2023: भारत के साथ फाइनल में कौन भिड़ेगा, श्रीलंका या पाकिस्तान? जानिए Qualification Scenario

Previous
Page 2 / 5
Next

close whatsapp