पांच बार जब स्टेडियम में फैंस के बीच हुई झड़प
सभी फैंस यही चाहते हैं कि उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करें और मुकाबले को जीते।
अद्यतन - सितम्बर 14, 2023 3:59 अपराह्न

क्रिकेट को हमेशा ही जेंटलमैन का खेल कहा गया है। सभी फैंस यही चाहते हैं कि उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करें और मुकाबले को जीते।
हालांकि कभी-कभी जो फैंस मुकाबला देखने आए होते हैं उनके बीच में ही झड़प हो जाती है। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि दोनों टीमों के सपोर्टर आपस में कुछ ऐसा कह जाते हैं जो उन्हें बिल्कुल भी नहीं कहना चाहिए और इससे लड़ाई और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
आज हम आपको बताते हैं उन पांच हादसों के बारे में जब टीम के सपोर्टर स्टेडियम में आपस में ही भिड़ गए हैं।
5- एशिया कप 2023 के भारत और श्रीलंका के बीच हुए मैच में फैंस की हुई आपस में लड़ाई

इस लिस्ट में सबसे लेटेस्ट हादसा एशिया कप 2023 के भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले के दौरान हुआ। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। इस लो स्कोरिंग मैच में भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से करारी शिकस्त दी थी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए थे। हालांकि श्रीलंका इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और मुकाबला हार गई। मुकाबले के बाद आर प्रेमदासा स्टेडियम के स्टैंड में कुछ फैंस को आपस में भिड़ते हुए देखा गया।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी जिसमें देखा जा सकता था कि एक फैन जो श्रीलंका टीम की जर्सी पहने हुआ था वो भारतीय टीम की जर्सी पहने हुए दूसरे फैन के पास दौड़ कर गया और उसको मुक्के मारने लगा। हालांकि कुछ लोगों ने इस लड़ाई को शांत करवाया और दोनों को स्टेडियम को छोड़कर जाने को कहा।