IPL 2023: 2 करोड़ के प्राइस टैग वाले वो 5 खिलाड़ी जो ऑक्शन में रह सकते हैं अनसोल्ड - 5 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: 2 करोड़ के प्राइस टैग वाले वो 5 खिलाड़ी जो ऑक्शन में रह सकते हैं अनसोल्ड

आईपीएल 2023 के लिए नीलामी 23 दिसंबर को होने जा रही है।

4) जेमी ओवरटन (Jamie Overton)

क्रेग ओवरटन की तरह उनके भाई जेमी ओवरटन ने भी अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रूपए रखा है। जेमी के टी-20 क्रिकेट आंकड़ों पर नजर डालें तो वह 83 मैचों में 9.37 की इकोनाॅमी से 67 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। जेमी की औसत देखकर लगता है कि वह बहुत ज्यादा महंगे साबित रहते हैं और शायद इस औसत को फ्रेंचाइजियां जरूर ध्यान में रखना चाहेंगी।

वहीं 28 साल के इस खिलाड़ी ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में सिर्फ एक मुकाबला खेला था और उस मैच में वह कुछ खास असर नहीं छोड़ पाए थे। वहीं जेमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले पांच महीनों में सिर्फ चार मुकाबले खेले हैं और उनकी फिटनेस के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं।

साथ ही उन्हें भारतीय परिस्थितियों में खलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। इस वजह से आईपीएल 2023 की नीलामी में उनपर शायद ही कोई टीम बोली लगाती हुई नजर आए।

Previous
Page 2 / 5
Next

close whatsapp