IPL 2023: 2 करोड़ के प्राइस टैग वाले वो 5 खिलाड़ी जो ऑक्शन में रह सकते हैं अनसोल्ड - 5 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: 2 करोड़ के प्राइस टैग वाले वो 5 खिलाड़ी जो ऑक्शन में रह सकते हैं अनसोल्ड

आईपीएल 2023 के लिए नीलामी 23 दिसंबर को होने जा रही है।

3) एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews)

श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को उनके अनुभव को देखते हुए नीलामी में कोई भी टीम अपनी दल में शामिल करने को देख सकती है। लेकिन इस 35 साल के अनुभवी खिलाड़ी के लंका प्रीमियर लीग में भी प्रदर्शन पर भी सभी टीमों की नजर रहेगी।

अगर मैथ्यूज का बल्ला एलपीएल में चला तो जरूर उनपर बड़ी बोली लग सकती है लेकिन अगर वह इस लीग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो उनका आईपीएल में सोल्ड होना बड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। इसके अलावा बता दें कि पिछले 6 महीने से एंजेलो मैथ्यूज ने कोई भी प्रतियोगिता नहीं खेली है तो उनकी फाॅर्म पर भी सभी दस टीमों की नजर रहेगी।

वहीं टी-20 क्रिकेट में एंजेलो मैथ्यूज के आंकड़ो पर नजर डालें तो उन्होंने 173 मैचों में 119.55 के स्ट्राइक रेट से 2788 रन बनाने के अलावा 85 विकेट भी लिए हैं। साथ ही बता दें कि आईपीएल 2023 की नीलामी में एंजलो मैथ्यूज की उम्र बड़ी भूमिका निभा सकती है। वह आखिरी बार आईपीएल में साल 2017 में खेले थे।

Previous
Page 3 / 5
Next

close whatsapp