ICC World Cup 2023 : 5 भारतीय क्रिकेट Players जो वनडे वर्ल्ड कप Team से बाहर हो सकते हैं"

5 भारतीय खिलाड़ी जिनको वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है

इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में अक्टूबर और नवंबर महीने में खेला जाना है।

2023 Cricket World Cup
Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter)

इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में अक्टूबर और नवंबर महीने में खेला जाना है। सभी टीमें इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू कर चुकी है। सभी टीमें यही चाहेंगी कि इस आगामी टूर्नामेंट में वो अच्छा प्रदर्शन करें और इस शानदार ट्रॉफी को अपने नाम करें।

भारतीय टीम की बात की जाए तो उन्होंने आखिरी बार 2011 का वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी की थी। अब 12 साल बाद वो एक और बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेंगे। भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात की जाए तो कई क्रिकेटर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो हालिया समय में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।

आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो 2023 वर्ल्ड कप टीम में शायद ही अपनी जगह बना पाए। ऐसा इसलिए क्योंकि या तो वो चोटिल है या उन खिलाड़ियों का प्रदर्शन किसी भी चयनकर्ता को अच्छा नहीं लगा है।

5- ऋषभ पंत

2023 Cricket World Cup
Rishabh Pant (Photo Source: Twitter)

पिछले साल यानी 2022 के दिसंबर महीने में ऋषभ पंत एक कार हादसे का शिकार हो गए थे। उनकी कार काफी तेजी से डिवाइडर से लड़ गई थी जिसके बाद वो अभी तक अपनी चोट से उभर रहे हैं। उनको अभी ठीक होने में काफी समय लगेगा और इसी वजह से ऋषभ पंत का खेलना वर्ल्ड कप 2023 में बहुत ही मुश्किल है।

कार हादसे से पहले ऋषभ पंत भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से भारतीय टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। 2019 वर्ल्ड कप में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी।

बता दें, ऋषभ पंत विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं जो अपने दिन पर किसी भी गेंदबाजी लाइन अप को पूरी तरह से तहस-नहस करने की क्षमता रखते हैं। इस समय खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी वो प्रतिभाग नहीं कर रहे हैं क्योंकि पंत पूरी तरह से अभी ठीक नहीं हुए हैं। वर्ल्ड कप 2023 की टीम से भी उन्हें बाहर ही रखा जाएगा।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp