Yashasvi Jaiswal का हुआ एक और सपना पूरा, खुद ने शेयर किए अपने जज्बात
वनडे मैच के बाद Yashasvi Jaiswal ने इंस्टा पर पोस्ट किया शेयर।
अद्यतन - Feb 7, 2025 3:24 pm

Yashasvi Jaiswal ने अभी तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट और टी20 में दमदार प्रदर्शन किया था, वहीं अब उनका वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू हो गया है। वहीं अपने डेब्यू मैच में यशस्वी बल्ले से तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन मैच के बाद उन्होंने अपने डेब्यू की खुशी सोशल मीडिया पर जताई।
Yashasvi Jaiswal को किस ने दी थी डेब्यू कैप
वहीं Yashasvi Jaiswal को वनडे डेब्यू कैप उनके करीबी यानी की रोहित शर्मा ने दी थी, इस दौरान रोहित ने खास बात भी बोली थी। हिटमैन ने कहा था कि-जायसवाल तुमने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज शानदार तरीके से किया था, ये एक और प्रारूप है जिसे तुम खेलना ज्यादा पसंद करोगे। मैं जो बोल रहा हूं उसका भरोसा करो, यशस्वी तुम्हारे पास वो सब है जो इस लेवल पर खेलने के लिए चाहिए होता है। आगे रोहित ने कहा कि- तुम अपने छोटे करियर में काफी सफल रहे हो अभी तक और ये शुरूआत है, आशा करता हूं तुम्हारा करियर शानदार हो।
ये पोस्ट नहीं देखा क्या Yashasvi Jaiswal का?
*पहले वनडे मैच के बाद Yashasvi Jaiswal ने इंस्टा पर पोस्ट किया शेयर।
*पोस्ट में यशस्वी की कैप लेने से लेकर बल्लेबाजी की तस्वीरें शामिल हैं।
*कैप्शन लिखा-वनडे डेब्यू करके और जीत हासिल करके बहुत खुश हूं।
*वैसे यशस्वी अपने पहले वनडे मैच में सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए थे।
Yashasvi Jaiswal का इंस्टा पोस्ट हुआ सुपर वायरल
कमाल का कैच पकड़ा था इस युवा खिलाड़ी ने
जडेजा ने अपने प्रदर्शन से दिया सभी को जवाब
दूसरी ओर सर जडेजा ने करीब डेढ़ साल बाद टीम इंडिया से वनडे मैच खेला है, जहां इंग्लिश टीम के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा। इस दौरान जडेजा ने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए, तो बल्लेबाजी में वो 12 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऐसे में जडेजा का ये प्रदर्शन उन सभी को जवाब है, जो बोले रहे थे कि उनको वनडे क्रिकेट में मौका नहीं मिलना चाहिए। इस वनडे सीरीज के अलावा जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा हैं।