Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

सितंबर 24- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

New Zealand, Mohammed Shami and Varanasi Stadium. (Image Source: Twitter/X)
New Zealand, Mohammed Shami and Varanasi Stadium. (Image Source: Twitter/X)

1. ‘इस तोहफे के लिए शुक्रिया’: योगी आदित्यनाथ ने BCCI और PM मोदी का आभार जताया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 सितंबर को वाराणसी में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और PM मोदी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर और कपिल देव, भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे।

2. मोहम्मद शमी की हाफ-वॉली लेंथ गेंदबाजी के कायल हुए मार्क वॉ

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (5/51) की घातक गेंदबाजी की सराहना की। मार्क वॉ ने कहा कि मोहम्मद शमी अपनी हाफ वॉली लेंथ गेंदबाजी से हमेशा घातक हो जाते हैं। वॉ ने कहा शमी ने परफेक्ट लेंथ पर गेंद डाली और यहीं पर उन्होंने बल्लेबाजों का शिकार किया।

3. IND vs AUS पहले वनडे मैच के बाद सूर्यकुमार यादव की हरकत ने वीरेंद्र सहवाग को चकित कर दिया

सूर्यकुमार यादव ने कथित तौर पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे के बाद तुरंत रात में नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास किया। जिस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि उन्होंने ऐसा कभी भी नहीं किया और वह किसी को भी इस तरह की हरकतें करने की सलाह नहीं देंगे। सहवाग ने कहा कि वह सिर्फ मैदान पर अपना सबकुछ देने में विश्वास रखते हैं। उन्हें यह भी लगता है कि सूर्या को अपने कौशल के बजाय खेल के मानसिक पहलुओं पर काम करने की जरूरत है।

4. राहुल द्रविड़ के बेटे समित को आगामी वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए चुना गया

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ ने बहुप्रतीक्षित वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2023 के लिए कर्नाटक की 15 सदस्यीय टीम में जगह पक्की कर ली है। यह अंडर-19 टूर्नामेंट 12 से 20 अक्टूबर तक हैदराबाद में खेला जाना है। समित द्रविड़ वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2023 के साथ अंडर-19 क्रिकेट में डेब्यू करेंगे।

5. ईश सोढ़ी की फिरकी में फंसी बांग्लादेशी टीम, न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में 86 रन से हराया

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच आज ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया, जहां ईश सोढ़ी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 86 रनों से मात दी। ईश सोढ़ी ने 6 विकेट चटकाते हुए बांग्लादेश के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. मोहम्मद शमी ने दिया ऐसा जवाब कि रिपोर्टर की ही हो गई बोलती बंद

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को हाल ही में एशिया कप 2023 के दौरान प्लेइंग इलेवन में ज्यादा मौका नहीं दिया गया, लेकिन जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में चुना गया तो उन्होंने गेंद के साथ आग लगा दी। मोहम्मद शमी ने इस मैच में पांच विकेट लिए, जिसके बाद प्लेइंग इलेवन से जुड़े सवाल पर उन्होंने रिपोर्टर का मुंह बंद कर दिया। उन्होंने कहा हर बार किसी न किसी को तो बैठना होगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. जानें भगवान शिव से प्रेरित नए Varanasi Cricket Stadium की विशेषताएं क्या हैं?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर को वाराणसी के गंजरी में बन रहे नए क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। बता दें कि उत्तरप्रदेश के वाराणसी में बन रहे इस स्टेडियम की थीम भगवान शिव से प्रेरित है। आपको बता दें कि स्टेडियम के निर्माण की लागत 451 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जिसमें 121 करोड़ रुपए की जमीन व 330 करोड़ रुपए की निर्माण लागत शामिल है। तो वहीं स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 30 हजार है जिसे भविष्य में 40 हजार तक बढ़ाया जा सकता है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. ‘शार्दुल को बाहर कर मोहम्मद शमी को दीजिए मौका’- पूर्व लेग स्पिनर ने टीम मैनेजमेंट के सामने रखी मांग

टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला का मानना ​​है कि आगामी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर से बेहतर विकल्प होंगे। चावला ने इस बात को कबूल किया कि ठाकुर एक अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन साथ में यह भी कहा कि वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं और गेंद से काफी रन लुटाते हैं। हालांकि उन्होंने महत्वपूर्ण समय पर कुछ विकेट भी लिए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. भारत के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद David Warner ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा-लगता है किसी ने…….

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते शुक्रवार (22 September) को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता। वहीं इस मुकाबले में कंगारू टीम के खिलाड़ी डेविड वार्नर का प्रदर्शन कमाल का रहा। बता दें डेविड वार्नर (David Warner) ने इस मुकाबले में 53 गेंदों का सामना कर 52 रन बनाए। जिसके बाद उन्होंने इस पारी के पीछे के कारण का खुलासा किया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. गौतम गंभीर ने एक बार फिर विराट कोहली के विरूद्ध बयानबाजी की

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस जरूर चिढ़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम का बल्ला खूब चलेगा, और उनकी क्लास का विराट कोहली और रोहित शर्मा से कोई मुकाबला नहीं है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए