BAN v IND: ऋषभ पंत को जानबूझकर BCCI ने वनडे सीरीज से किया बाहर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

BAN v IND: ऋषभ पंत को जानबूझकर BCCI ने वनडे सीरीज से किया बाहर!

ऋषभ पंत 14 दिसंबर से शुरू होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे।

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)
Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे के शुरू होने से ठीक पहले ऋषभ पंत को पूरी वनडे सीरीज से रिलीज कर, सभी को चौंका दिया था। बीसीसीआई ने इस बाबत ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी थी कि मेडिकल टीम की सलाह के आधार पर पंत को वनडे सीरीज से रिलीज कर दिया है, हालांकि वह 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम से जुड़ जाएंगे।

लेकिन इसके बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि ऋषभ पंत कोविड 19 का शिकार हो गए हैं, इस वजह से बीसीसीआई ने उन्हें टीम से अलग कर दिया है। हालांकि अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में अब इस बात का खुलासा हो चुका है कि आखिर पंत को वनडे सीरीज से बाहर क्यों किया गया था?

तो इस वजह से पंत हुए वनडे सीरीज से बाहर

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से ऋषभ पंत के बाहर होने का कारण कुछ और ही था। क्रिकबज की एक रिपोर्ट की मानें तो पंत के अनुरोध करने पर ही बीसीसीआई ने उन्हें वनडे सीरीज से रिलीज किया था।

बता दें कि पंत ने इस बारे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से भी बात की थी और इस बातचीत के बाद ही उन्हें वनडे सीरीज से रिलीज किया गया था। बता दें कि पंत ने ये अनुरोध करने से पहले प्रैक्टिस सेशन में भाग भी लिया था।

बता दें कि क्रिकबज की इस रिपोर्ट से साफ हो जाता है कि पंत को कोविड नहीं हुआ है बल्कि जिस दिन बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे मैच था उस दिन ऋषभ पंत ने किसी इमरजेंसी की वजह से मैनेजमेंट से खुद को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से अलग करने के लिए कहा।

लेकिन पंत की अनुपस्थिति में केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए थे। वहीं कई मौकों पर टीम इंडिया को पंत की कमी जरूर खली, खासकर मेहदी हसन के कैच में। गौरतलब है कि राहुल ने हसन का एक आसान कैच ड्राॅप कर दिया था, और शायद यह मैच में सबसे बड़ा निर्णायक मोड़ साबित हुआ।

close whatsapp