इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का हर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट का बड़ा समर्थक : बेन स्टोक्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का हर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट का बड़ा समर्थक : बेन स्टोक्स

स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का हर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखने का बड़ा समर्थक है।

Ben Stokes. (Image Source: ECB)
Ben Stokes. (Image Source: ECB)

पिछले कुछ सालों में एशेज सीरीज काफी रोमांचक रहा है। इस बार भी एशेज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। जिसका नतीजा रहा कि यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ।

पहले दो टेस्ट जीतने के बाद पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम एशेज अपने नाम करने वाली थी, लेकिन इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए तीसरे और पांचवें टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज बराबर की। हालांकि, चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा, जिसे इंग्लैंड जीतने के काफी करीब थी।

बहरहाल, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस बात से खुश नजर आए कि करीबी मुकाबलों की वजह से खेल के सबसे लंबे प्रारूप में रोमांच देखने को मिला।

टेस्ट क्रिकेट सबसे शुद्ध रूप है और मैं इसे पसंद करता हूं- बेन स्टोक्स

एनडीटीवी स्पोर्ट्स ने स्टोक्स के हवाले से कहा, मैं वास्तव में मानता हूं कि टेस्ट क्रिकेट को इस चीज की जरूरत है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का हर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखने का बड़ा समर्थक है। हम जिस तरह से खेलते हैं और इसके बड़े समर्थक रहे हैं। मुझे लगता है कि इस सीरीज में हमने ऐसा किया है।

स्टोक्स ने आगे कहा कि इससे फैन्स टेस्ट की ओर अट्रैक्ट हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट सबसे शुद्ध रूप है और मैं इसे बिल्कुल पसंद करता हूं। मुझे उम्मीद है कि इस सीरीज ने इसे और भी बड़ा बना दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों हाई क्वालिटी टीमों के बीच ऐसा मुकाबला रहा कि जिससे आप अपनी नजरें नहीं हटा सकते।

इंग्लैंड के कप्तान ने पहले दो टेस्ट हारने के बाद वापसी करने के लिए साथी खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की। स्टोक्स ने कहा कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है, क्योंकि 0-2 से पिछड़ने के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस के खिलाफ वापसी करना वाकई में इंग्लैंड के लिए शानदार रहा।

यह भी पढ़ें- Deodhar Trophy में बल्ले से आग उगल रहे रियान पराग, दूसरा शतक जड़ आलोचकों को दिया करारा जवाब

close whatsapp