IPL 2024: यह 5 खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स (RR) को दिलाएंगे आईपीएल 2024 की ट्रॉफी
अद्यतन - Mar 12, 2024 1:01 pm

IPL 2024 के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार का आईपीएल पिछले सीजन से और ज्यादा बेहतर होने वाला है। आईपीएल 2023 में जिन चार टीमों ने क्वालीफाई किया था वह गुजरात टाइटन्स (GT), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) थी।
इस बार भी कौन सी चार टीमें सुपर 4 में जाएगी इसपर काफी चर्चा हो रही है। ऐसा हो भी क्यों न, क्योंकि दिसंबर 2023 में हुए मिनी ऑक्शन में सभी टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले थे। ऐसे में हर टीम इस बार मजबूत लग रही और आईपीएल से पहले सभी टीमों के खिलाड़ी फॉर्म में हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं 10 टीमों में से एक टीम के बारे में बात करेंगे। वह टीम कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पिछले सीजन में कमाल का क्रिकेट खेला था। लेकिन टीम ने पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर अपना सीजन समाप्त किया था। हालांकि इस बार धाकड़ खिलाड़ियों के साथ RR की टीम बेहद ही मजबूत लग रही है और उनके खिलाड़ी आईपीएल से पहले धांसू फॉर्म में हैं। इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान रॉयल्स के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल 2024 में अपनी टीम को टॉप 4 में ले जाने के काबिल हैं।
RR के इन 5 खिलाड़ियों पर सभी की नजर रहने वाली है।
1. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

आईपीएल 2023 में कोहराम मचाने के बाद यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम में डेब्यू किया। डेब्यू के बाद उन्होंने अपने नाम की आंधी ऐसी उड़ाई है की मानो उन्हें अब कोई नहीं रोक सकता है। फरवरी से मार्च तक इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने दो बार दोहरा शतक जड़ा है। उनका बल्ला जिस तरह से आग उगल रहा है वह आने वाले समय में टीम का बेहद ही अहम हिस्सा बनने वाले हैं।
उन्हें छक्के-चौके देखकर काफी युवा और सीनियर खिलाड़ी टेंशन में हैं की कहीं जायसवाल उनका करियर न खा जाए। ऐसे धुरंधर बल्लेबाज को पाकर टीम इंडिया और राजस्थान रॉयल्स काफी चौड़ में हैं। अब आईपीएल 2024 में यशस्वी जायसवाल अपने बल्ले से गेंदबाजों की धुनाई करने के लिए तैयार हैं। उनका ये रेड हॉट फॉर्म यह जाहीर कर रहा है की वह इस बार ऑरेंज कैप (Orange Cap) के सबसे प्रबल दावेदार हैं।
आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल ने 14 मैचों में 625 रन ही बनाए थे और ऑरेंज कैप की लिस्ट में पांचवें स्थान पर थे। लेकिन अंतरराष्ट्रीय सीरीज में उनके जलवे से इस बार Rajasthan Royals को काफी फायदा होने वाला है। राजस्थान को टॉप 4 और शायद इस बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाने में यशस्वी जायसवाल का यह फॉर्म काफी मुख्य भूमिका निभाने वाला है।