कौन हैं वो पांच पाकिस्तानी खिलाड़ी जिनके टी-20 वर्ल्ड कप टीम में चयन नहीं होने से हुई हैरानी? - 5 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

कौन हैं वो पांच पाकिस्तानी खिलाड़ी जिनके टी-20 वर्ल्ड कप टीम में चयन नहीं होने से हुई हैरानी?

पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में कुछ नाम गायब हैं जिससे सभी लोग हैरान हुए हैं।

4. वहाब रियाज

NOTTINGHAM, ENGLAND – JUNE 03: Wahab Riaz of Pakistan celebrates the wicket of Jonny Bairstow of England during the Group Stage match of the ICC Cricket World Cup 2019 between Pakistan and England at Trent Bridge on June 03, 2019 in Nottingham, England. (Photo by Laurence Griffiths/Getty Images)
NOTTINGHAM, ENGLAND – JUNE 03: Wahab Riaz of Pakistan celebrates the wicket of Jonny Bairstow of England during the Group Stage match of the ICC Cricket World Cup 2019 between Pakistan and England at Trent Bridge on June 03, 2019 in Nottingham, England. (Photo by Laurence Griffiths/Getty Images)

36 वर्षीय तेज गेंदबाज वहाब रियाज को पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह ना मिलने से क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञ काफी हैरान हुए। वहाब रियाज वो गेंदबाज हैं जो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं तथा अंतिम ओवरों में सटीक यॉर्कर भी डाल सकते हैं। वहाब रियाज ने अब तक पाकिस्तान के लिए 36 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34 विकेट लेने में सफलता हासिल की है।

2021 के PSL में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, जहां रियाज ने 18 विकेट झटके थे और सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर थे। वहाब रियाज के पास गेंदबाजी में जो अनुभव है, उसकी कमी शायद उनकी टीम को वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खल सकती है।

Previous
Page 2 / 5
Next

close whatsapp