भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
आखिर मोहम्मद रिजवान को हुआ क्या? बल्लेबाज से पूछा कि वो आउट है या नॉटआउट…
इस मुकाबले में बांग्लादेश अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 204 रन पर ऑलआउट हो गई।
अद्यतन - अक्टूबर 31, 2023 7:32 अपराह्न

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
इस मुकाबले में बांग्लादेश अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 204 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। हालांकि बांग्लादेश की पारी के दौरान एक बहुत ही मजाकिया दृश्य देखने को मिला।
पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अंपायर के फैसले पर रिव्यू लेने से पहले तस्कीन अहमद से यह पूछ रहे थे कि क्या उन्होंने गेंद को बल्ले से मारा है या नहीं? यह देखने को मिला बांग्लादेश की पारी के 43वें ओवर की पहली गेंद पर। शाहीन शाह अफरीदी ने एक बहुत ही अच्छी गेंद फेंकी जिसपर तस्कीन अहमद ने फ्लिक खेलना चाहा लेकिन गेंद उनके पैड से लगकर रिजवान के पास गई।
रिजवान ने रिव्यू लेने से पहले तस्कीन अहमद से पूछा जिस पर कमेंटेटर रवि शास्त्री भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। तमाम लोग मोहम्मद रिजवान की इस हरकत को देख काफी हंस रहे थे।
यह रही वीडियो:
https://twitter.com/_cherrycosmo/status/1719333795307147727
पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए 205 रनों की जरूरत है। टीम ने शुरुआत काफी अच्छी की है और अब वो इस मैच को आसानी से अपने नाम कर सकते हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक पाकिस्तान ने 6 मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज की जबकि चार में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, बांग्लादेश ने अभी तक कि टूर्नामेंट में छह मुकाबले खेले हैं जिसमें से एक में टीम ने जीत दर्ज किया जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की अंक तालिका में सातवें पायदान पर है जबकि बांग्लादेश 9वें स्थान पर।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो