सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के वो पांच बेहतरीन खिलाड़ी, जो IPL के अगले सीजन में कर सकते हैं डेब्यू - 5 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के वो पांच बेहतरीन खिलाड़ी, जो IPL के अगले सीजन में कर सकते हैं डेब्यू

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी से हर सीजन कुछ बेहतरीन प्रतिभा सामने निकल कर आती है।

2 किशन लिंगदोह

Kishan Lyngdoh. (Photo Source: Twitter/@Sylladofficial)
Kishan Lyngdoh. (Photo Source: Twitter/@Sylladofficial)

किशन लिंगदोह इस वक्त हर किसी के नजर में रहने वाले खिलाड़ी हैं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो प्रतिभा से भरे हुए हैं और जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं। एक्सपोजर न होने के बावजूद वह पहले ही अपने टैलेंट की झलक दिखा चुके हैं। मेघालय के बल्लेबाज ने अब तक जो पांच मैच खेले हैं, उनमें वह पहले ही 247 रन बना चुका है। उनका बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट क्रमश: 61.47 और 142.77 है।

इसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं। कच्ची प्रतिभा एक ऐसी चीज है जो आईपीएल फ्रेंचाइजी को पसंद है। इसके अलावा, सरप्राइज फैक्टर उनके फायदे में इजाफा करता है। ध्यान देने योग्य एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि लिंगदोह सिर्फ 23 वर्ष के हैं और वो समय के साथ बेहतर होते जाएंगे।

Previous
Page 2 / 5
Next

close whatsapp