एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 5 टीमें जिन्होंने सबसे ज्यादा मुकाबलों में हार दर्ज की है - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 5 टीमें जिन्होंने सबसे ज्यादा मुकाबलों में हार दर्ज की है

एशिया कप 2023 टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा।

Bangladesh Team (Pic Source-Twitter)
Bangladesh Team (Pic Source-Twitter)

इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और इसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शेड्यूल की घोषणा कर दी है। हालांकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले एशिया कप टूर्नामेंट भी खेला जाएगा। इस बार यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा।

बता दें, एशिया कप 2023 टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। 2018 में एशिया कप वनडे फॉर्मेट में संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था जिसको भारत में अपने नाम किया था।

इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं ऐसी पांच टीमों के बारे में जिन्होंने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा हार झेली है। कुछ ऐसे भी नाम इस लिस्ट में है जिसको देखा आप भी हैरान रह जाएंगे।

5- हांगकांग- 100%

Hong Kong Team (Photo Source: Getty Images)
Hong Kong Team (Photo Source: Getty Images)

2004 एशिया कप में एशियाई टीमें जैसे हांगकांग और संयुक्त अरब अमीरात को भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ यह टूर्नामेंट खेलने का मौका मिला था। एशियन चैंपियनशिप के अपने डेब्यू में हांगकांग पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी।

अगला संस्करण इस टूर्नामेंट का पाकिस्तान में 2008 में खेला गया था और हांगकांग को भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप बी में शामिल किया गया था। उस सीजन में भी हांगकांग एक भी मैच नहीं जीत पाई और ग्रुप स्टेज में ही उनका सफर खत्म हो गया।

2018 एशिया कप में हांगकांग ने एक बार फिर वापसी की लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में उन्हें 8 विकेट से शिकस्त मिली जबकि भारत के खिलाफ होने 26 रनों से हार झेलनी पड़ी। अभी तक हांगकांग ने एशिया कप में 6 मुकाबले खेले हैं और सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp