एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच के टॉप 5 मुकाबले - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच के टॉप 5 मुकाबले

एशिया कप का आगामी सत्र इस महीने सितंबर महीने में ही खेला जाना है और दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

India vs Pakistan (Photo Source: Twitter)
India vs Pakistan (Photo Source: Twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी बड़े टूर्नामेंट में जब भी मैच खेला जाता है तो दोनों देशों के फैंस यही दुआ करते हैं कि इस मैच में उनकी टीम जीत दर्ज करें। सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं अन्य खेलों में भी ऐसा ही देखने को मिलता है। क्रिकेट की बात की जाए तो इन दोनों ही टीमों ने कई यादगार मुकाबले आपस में खेले हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच खेला जाता है हमेशा दर्शकों के बीच उत्साह देखने को मिलता है। इन दोनों ही टीमों ने आपस में कई मैच खेले हैं जिसमें दोनों ने ही टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। आज हम आपको बताते हैं एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच के टॉप 5 मुकाबलों के बारे में।

एशिया कप का आगामी सत्र इस महीने सितंबर महीने में ही खेला जाना है और दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

5- भारत बनाम पाकिस्तान, शारजाह, अप्रैल 13,1984

Asia Cup 1984 (Pic Source-Twitter)
Asia Cup 1984 (Pic Source-Twitter)

भारत और पाकिस्तान ने एशिया कप में पहली बार 1984 के पहले सत्र में आपस में मैच खेला था। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को शारजाह में जबरदस्त मात दी थी।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए। टीम की ओर से सुरेंद्र खन्ना ने 56 रन की पारी खेली जबकि संदीप पाटिल ने 43 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। सुनील गावस्कर ने 36 रनों की नाबाद पारी खेली।

जवाब में पाकिस्तान 39.4 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई। रॉजर बिन्नी और रवि शास्त्री ने भारत की ओर से तीन-तीन विकेट झटके और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp