भारत के U19 विश्व कप 2022 के वो 5 सितारे जिन्हे IPL मेगा ऑक्शन में मिल सकते हैं करोड़ों रुपये
मौजूदा अंडर-19 वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन।
अद्यतन - फरवरी 2, 2022 9:41 पूर्वाह्न

पिछले कुछ वर्षों में, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में भारत के अंडर-19 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटरों की भारी मांग रही है। 2008 में भारत की प्रसिद्ध जीत के बाद, तत्कालीन कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को क्रमशः रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) द्वारा ड्राफ्ट सिस्टम के माध्यम से चुना गया था। विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी भी पहले सीजन से पहले आरसीबी से जुड़े थे।
वाशिंगटन सुंदर, पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल जैसे U19 क्रिकेटरों से आईपीएल स्टार बनने का परंपरा जारी है। आईपीएल 2020 से पहले, U19 विश्व कप के सितारे रवि बिश्नोई (₹2 करोड़), यशस्वी जायसवाल (₹2.4 करोड़) और कार्तिक त्यागी (₹1.3 करोड़) को नीलामी में चुना गया था।
वेस्टइंडीज में भारतीय टीम मौजूदा U19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है। ग्रुप चरण से पहले अपना रास्ता आसान करने के बाद, उन्होंने क्वार्टर फाइनल बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जगह बनाई। यहां हम उन्ही में से कुछ खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे।
इस लेख में, हम अंडर-19 टीम के पांच खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जो इस साल अपना पहला आईपीएल अनुबंध हासिल कर सकते हैं।
1) अंगकृश रघुवंशी

महज 16 साल के सलामी बल्लेबाज अंगकृश रघुवंशी का अब तक का U19 विश्व कप अभियान बेहद प्रभावशाली रहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आयरलैंड के खिलाफ 79 रन की रनों की पारी खेली और इसके बाद युगांडा के खिलाफ 120 रन की शानदार 144 रन की पारी खेली।
उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 65 रनों पर 44 रनों के साथ भारतीय पारी को अच्छे से संभाला, जब टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। उस मैच में भारत को 112 रनों के लक्ष्य हासिल करना था।
रघुवंशी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उन्होंने एसएम महरोब को क्वार्टर फाइनल में 30 रन पर स्टंप आउट किया था और 2 ओवर में 4 रन देकर 1 विकेट झटके थे। उनके इन्ही ऑलराउंड प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि आईपीएल ऑक्शन में कई टीमें उनको अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी।