क्रिकेट मैदान के 5 अनोखे शॉट जिनको खिलाड़ियों ने कर दिया फेमस - 5 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट मैदान के 5 अनोखे शॉट जिनको खिलाड़ियों ने कर दिया फेमस

पिछले एक दशक में एबी डी विलियर्स, ब्रैंडन मैकुलम और ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान ऐसे शॉट लगाए हैं, जिनको देखने के बाद सभी एक बार जरूर हैरानी में पड़ गए।

3- रॉस टेलर – स्टैंडिंग हॉकी शॉट

Ross Taylor. (Photo by Hagen Hopkins/Getty Images)
Ross Taylor. (Photo by Hagen Hopkins/Getty Images)

2000 के दशक में रॉस टेलर का ये शॉट उनका ट्रेडमार्क शॉट रहा है। सभी गेंदबाज इस बात को बड़ी अच्छी तरह से जानते थे कि टेलर का लेग साइड हमेशा से ही उनका ताकतवर एरिया रहा है। इसीलिए रॉस ऑफ-साइड चलकर ड्रैग फ्लिक मारते थे।

साल 2019 तक, जब टेलर का एकदिवसीय मैचों में लगभग 75 का औसत था, इस स्ट्रोक ने उनकी स्ट्राइक रेट को काफी बढ़ा दिया, खासकर न्यूजीलैंड के छोटे ग्राउंड्स पर।

इस शॉट के बारे में बता दे कि ये शॉट को तब मारा जा सकता है जब गेंद को कवर की ओर चलाया जाए या ऑफ साइड पर लॉफ्ट किया जाए। बता दें कि भारत के युवराज सिंह जैसे अन्य खिलाड़ियों के पास मिड-विकेट पर बाउंड्री लगाने के लिए एक विशेष शॉट होता था, वहीं टेलर का शॉट काफी हद तक हॉकी से आता है। उन्होंने ऐसे शॉट्स कई बार आईपीएल के दूसरे संस्करण में लगाए थे।

Previous
Page 3 / 5
Next

close whatsapp