IPL 2024: सभी फ्रेंचाइजी की नजरें अभी भी हैं इन पांच अनसोल्ड प्लेयर्स पर, बस कर रहे हैं किसी प्लेयर के चोट लगने का इंतजार! - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: सभी फ्रेंचाइजी की नजरें अभी भी हैं इन पांच अनसोल्ड प्लेयर्स पर, बस कर रहे हैं किसी प्लेयर के चोट लगने का इंतजार!

कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जिन पर बड़ी बोली लगाई गई जबकि कुछ प्रसिद्ध खिलाड़ी इसमें अनसोल्ड गए।

Phil Salt (Photo Source: Twitter)
Phil Salt (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में कई शानदार खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगाई गई थी। यह ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ था। कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जिन पर बड़ी बोली लगाई गई जबकि कुछ प्रसिद्ध खिलाड़ी इसमें अनसोल्ड गए।

मिचेल स्टार्क के ऊपर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई। वो इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया।

आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें भले ही आईपीएल 2024 की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल न किया हो लेकिन उन्हें इस टूर्नामेंट में बाद में शामिल किया जा सकता है।

5- जिमी नीशम

Jimmy Neesham
Jimmy Neesham. (Photo Source: IPL/BCCI)

जिमी नीशम को दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में गिना जाता है। उनके पास इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलने का काफी अनुभव है। जिमी नीशम ने इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 12 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 60 रन बनाए हैं और 8 विकेट झटके हैं।

हालांकि टी20 में उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। जिमी नीशम ने 254 टी20 मुकाबलों में 142 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 3514 रन बनाए हैं। अगर किसी टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो जिमी नीशम को एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा जा सकता है।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp