क्रिकेट इतिहास की 7 कहानी जो बाकियों से इस कारण थी अलग - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट इतिहास की 7 कहानी जो बाकियों से इस कारण थी अलग

Virat Kohli of India and Shahid Afridi of Pakistan
Virat Kohli of India and Shahid Afridi of Pakistan. (Photo credit should read DIBYANGSHU SARKAR/AFP/Getty Images)

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसके लिए एक खिलाड़ी को मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी खुद को पूरी तरह से तैयार करना पड़ता है. किसी भी बड़ी सीरीज के शुरू होने से पहले टीम भी भी टीम दूसरी पर मानसिक दबाव बनाने का काम करती है और इसमें हम ऑस्ट्रेलिया टीम का उदहारण प्रमुख रूप से ले सकते है क्योंकि इसे एक अलग ही रूप दे दिया है. लेकिन जब कोई खिलाड़ी ऐसा करता है तो उसे कभी उसी की भाषा में जवाब भी मिल जाता है.

यहाँ देखिये क्रिकेट मैदान की कुछ ऐसी घटनाएँ जब सभी को काफी मजा आया :

1. एलन बॉर्डर बनाम इमरान खान

Allan Border. (Photo Source: The Cricketer International)
Allan Border. (Photo Source: The Cricketer International)

पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान इमरान खान अपने खेल के दिनों में सिडनी के एक प्रोग्राम में उस समय ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान एलन बॉर्डर से मिले थे जिसमें बातचीत के दौरान इमरान खान ने एलन बॉर्डर से कहा कि “एबी सिर्फ मुझे सुनील गावस्कर और बी.एस. चंद्रशेखर भारत के दे दो हम ऑस्ट्रेलिया को हरा देंगे.” एलन बॉर्डर ने इमरान खान को जो जवाब दिया उसके बाद सभी चौंक गयें. बॉर्डर ने कहा   कि “इमरान सिर्फ मुझे 2 पाकिस्तानी अंपायर्स दे दो हम किसी को भी हरा देंगे. जिसके बाद इमरान बिल्कुल चुप से हो गयें.”

इसके बाद इमरान ने एलन की इस बात का ऑस्ट्रेलियन बोर्ड से शिकायत की जिसके बाद बॉर्डर ने अपने जवाब के लिए माफ़ी मांगी इमरान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से.

Page 1 / 7
Next

close whatsapp