चाहे कुछ भी हो जाए अब दक्षिण अफ्रीका को यहां से सभी मुकाबले जीतना बेहद जरूरी है: कोबस ओलिविएर
दक्षिण अफ्रीका का वर्ल्ड कप आज बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हुआ। जिंबाब्वे के खिलाफ जो भी रिजल्ट रहा उसको अब सोचना नहीं चाहिए: कोबस ओलिविएर
अद्यतन - Oct 27, 2022 12:46 pm

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का दक्षिण अफ्रीका का पहला मुकाबला जिंबाब्वे के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जिसकी वजह से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला था। हालांकि टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए 27 अक्टूबर को खेले जा चुके मुकाबले में बांग्लादेश को 104 रन से मात दी।
इस मैच में रिले रूसो ने 56 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 109 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 63 रन बनाए। गेंदबाजी में एनरिक नॉर्खिया ने 3.3 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके वहीं तबरेज़ शम्सी ने 3 विकेट अपने नाम किए। तमाम प्रशंसक यही उम्मीद कर रहे होंगे कि दक्षिण अफ्रीका इस बार के वर्ल्ड कप को अपने नाम करें लेकिन उनके लिए पहले तो सेमीफाइनल और फिर फाइनल तक का सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।
ऐसा इसलिए क्योंकि वो जिस ग्रुप में हैं उसमें भारत और पाकिस्तान भी है और अभी तक टीम ने इन दोनों के खिलाफ मुकाबले नहीं खेले हैं। हालांकि दक्षिण अफ्रीका इन दोनों ही मुकाबलों को जीतना चाहेगी और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्का करना चाहेगी। इसी के साथ पूर्व क्रिकेटर कोबस ओलिविएर ने दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वो रद्द हुए मुकाबले के बारे में ज्यादा ना सोचे और आने वाले मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखें।
यहां से दक्षिण अफ्रीका को हर मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है: कोबस ओलिविएर
कोबस ओलिविएर ने क्रिकट्रैकर के शो रन की रननीति में कहा कि, ‘दक्षिण अफ्रीका का वर्ल्ड कप आज बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हुआ। जिंबाब्वे के खिलाफ जो भी रिजल्ट रहा उसको अब सोचना नहीं चाहिए। कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं होती है जैसे- मौसम। बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।’
कोबस ने आगे कहा कि, ‘यहां से अब सभी मुकाबले दक्षिण अफ्रीका के लिए जीतने बेहद जरूरी हैं। उन्हें अब अपने नेट रन रेट को बेहतर करने को देखना होगा। टीम के सभी खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में है और वो इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहेंगे।’