विराट-अनुष्का के अलावा सूर्यकुमार ने भी पत्नी संग उठाया FA Cup फाइनल का लुफ्त, ये खिलाड़ी भी हुए स्पॉट - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट-अनुष्का के अलावा सूर्यकुमार ने भी पत्नी संग उठाया FA Cup फाइनल का लुफ्त, ये खिलाड़ी भी हुए स्पॉट

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव भी अपनी पत्नी देविशा के साथ FA Cup फाइनल देखने पहुंचे थे।

Virat-anushka And Suryakumar Yadav-Devisha (Photo Source-Twitter)
Virat-anushka And Suryakumar Yadav-Devisha (Photo Source-Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड पहुंची हुई है। बता दें कि 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा, जिसको लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इंग्लैंड में हैं और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयारियों में लगी हुई हैं।

हालांकि, वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी लंदन में ही हुए फुटबॉल टूर्नामेंट को देखने पहुंचे। बता दें भारतीय खिलाड़ी भी फुटबॉल के बड़े फैन रहे हैं। शनिवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी के बीच FA Cup का फाइनल मुकाबला खेल गया। इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को स्पॉट किया गया। इन खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ सेलिब्रिटीज भी नजर आएं।

दरअसल, मैनचेस्टर सिटी और प्यूमा ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को FA Cup फाइनल के लिए इनवाइट किया था। ये दोनों ही कपल भारत में स्पोर्ट्स वियर कंपनी प्यूमा के ब्रांड एंबेसेडर हैं। वहीं इस मौके पर शुभमन गिल भी विराट-अनुष्का के साथ नजर आए।

FA Cup फाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने की शिरकत 

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव भी अपनी पत्नी देविशा के साथ FA Cup फाइनल देखने पहुंचे थे। दरअसल, ये कपल मैनचेस्टर डर्बी को सपोर्ट करने पहुंचा था। खुद सूर्यकुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर वेम्बली स्टेडियम से अपनी और पत्नी की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा कि मैनचेस्टर डर्बी एट इट्स बेस्ट।

इस कपल के अलावा टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह भी FA Cup फाइनल का हिस्सा रहे। दरअसल, उन्होंने इस फाइनल मुकाबले के लिए प्री मैच में कमेंट्री भी की। बता दें कि युवराज सिंह को भारतीय ब्रॉडकास्टर की तरफ से इनवाइट किया गया था। वहीं इन खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

close whatsapp