'आपको स्थिति के अनुसार एडजस्ट करना होगा'- Harmanpreet Kaur के एशियन गेम्स के दो मैचों से बाहर होने पर Shafali Verma - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘आपको स्थिति के अनुसार एडजस्ट करना होगा’- Harmanpreet Kaur के एशियन गेम्स के दो मैचों से बाहर होने पर Shafali Verma

19 सितंबर 2023 से चीन के हांगझोऊ में खेले जाएंगे एशियन गेम्स 

Shafali Verma and Harmanpreet Kaur (Image Credit- Twitter)
Shafali Verma and Harmanpreet Kaur (Image Credit- Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के एशियन गेम्स 2023 के पहले दो मैचों से बैन के चलते बाहर होने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

गौरतलब है कि हरमन को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में खराब मैदानी व्यवहार के लिए ना सिर्फ मैच फीस 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, बल्कि उन्हें आईसीसी द्वारा दिए गए डिमेरिट पाॅइंट के चलते दो इंटरनेशनल मैचों का बैन भी झेलना पड़ा।

दूसरी ओर अब इस मसले पर भारतीय ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अपनी राय रखी है। बता दें कि शेफाली ने बयान उस समय दिया है जब वे वर्ल्ड कप 2023 के लिए mascot इवेंट के लिए पहुंची थी।

Shafali Verma ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि हरमनप्रीत कौर के एशियम गेम्स 2023 के पहले दो मैचों से बाहर होने पर शेफाली वर्मा ने न्यूज 18 की एक खबर के अनुसार कहा- बेशक, यह टीम के लिए बड़ा नुकसान है कि वह (हरमनप्रीत कौर) पहले दो मैच नहीं खेलेंगी लेकिन आपको स्थिति के अनुसार एडजस्ट करना होगा। हम तो बस वहां (चीन) जाकर परफॉर्म करना चाहेंगे।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि हरमनप्रीत कौर के बिना भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के पहले दो मुकाबलों में किस तरह का प्रदर्शन करने वाली है। तो वहीं हरमन की अनुपस्थिति में उपकप्तान स्मृति मंधाना टीम की कमान संभालती हुई नजर आएंगी।

19वें एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम: 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बारेरेड्डी, शेफाली वर्मा, जेमिमा राॅड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य , अंजलि सरवानी और तीतस सधू।

ये भी पढ़ें- अगस्त 20- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp