फैन्स को अपने छोटे भाई की तरह Treat करते हैं धोनी, ऑटोग्राफ-तस्वीर के लिए नहीं करते मना
CSK के कप्तान धोनी का एक नया वीडियो किया गया है पोस्ट।
अद्यतन - Feb 5, 2024 1:53 pm

धोनी को सोशल मीडिया पर किसी तरह का कोई वीडियो डालने की जरूरत नहीं पड़ती, जो फैन्स उनसे मिलने आते हैं वो ही माही के वीडियो इंस्टा पर पोस्ट कर देते हैं और ये वीडियो ही सुपर वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है, वहीं ये नया वीडियो फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है और तेजी से हर जगह वायरल भी हो रहा है।
हाल ही में एक सगाई कार्यक्रम में नजर आए थे माही
इस समय धोनी रांची में ही हैं, जहां वो कभी कार चलाते हुए नजर आ जाते हैं तो कभी टेनिस खेलते हुए नजर आ जाते हैं। इस बीच माही का एक नया वीडियो आया था, जिसमें वो एक सगाई कार्यक्रम में नजर आ रहे हैं। साथ ही किसी आम आदमी की तरह माही कपल की मदद कर रहे थे, वहीं थाला का ये ही अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ गया था। वहीं रांची के स्टेडियम में धोनी जब भी टेनिस खेलने जाते हैं, तो वो फैन्स को तस्वीर के लिए भी मना नहीं करते हैं और उनके साथ आराम से तस्वीरें लेते हुए नजर आ जाते हैं
आज तक किसी फैन को निराश नहीं किया धोनी ने
*इंस्टाग्राम पर CSK के कप्तान धोनी का एक नया वीडियो किया गया है पोस्ट।
*जहां इस वीडियो में एक फैन के साथ में नजर आ रहे हैं माही।
*इस दौरान टी शर्ट पर अपने फैन को ऑटोग्राफ दे रहे हैं धोनी।
*अपने फैन्स को कभी मना नहीं करते हैं थाला, तस्वीर के लिए खुद आगे आ जाते हैं।
धोनी का अब ये वीडियो किया जा रहा है काफी पसंद
सगाई कार्यक्रम से माही का ये वीडियो हुआ था वायरल
IPL 2024 के लिए CSK टीम
एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षाना, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल , मुकेश चौधरी, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अविनाश राव अरावली।