जैसे ही टॉस के दौरान कप्तान ने लिया Virat Kohli का नाम, वैसे ही फैन्स ने किया शोर मचाने का काम
दूसरे वनडे मैच से एक वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा वायरल।
अद्यतन - Feb 9, 2025 2:33 pm

लंबे समय बाद स्टार बल्लेबाज Virat Kohli टीम इंडिया से वनडे मैच खेल रहे है, जहां कटक में कोहली टीम की नई जर्सी में नजर आ रहे हैं। वहीं इस मैदान पर भी कोहली का गजब क्रेज देखने को मिला है, साथ ही उसी से जुड़ा एक वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया में हुए हैं दो बड़े बदलाव
वहीं कटक वनडे लिए टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव हुए हैं, जहां पहला बदलाव बल्लेबाजी में हुआ है और यशस्वी के जगह Virat Kohli अंतिम 11 में आए हैं। तो कुलदीप यादव को इस मैच से आराम दिया गया है, ऐसे में उनकी जगह टीम में Varun Chakaravarthy खेल रहे हैं।जहां Varun Chakaravarthy का टीम इंडिया से पहला वनडे मैच है, साथ ही उनको डेब्यू कैप सर जडेजा ने दी थी। वैसे इंग्लिश टीम के खिलाफ Varun ने टी20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी, जिसके बाद उनको वनडे सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया था।
Virat Kohli का नाम सुनते ही आउट ऑफ कंट्रोल हो गए फैन्स
*दूसरे वनडे मैच से एक वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा वायरल।
*वीडियो में टॉस के बाद रोहित बता रहे थे टीम में बदलाव के बारे में।
*रोहित ने जब Virat Kohli के खेलने की जानकारी दी, फैन्स हो गए क्रेजी।
*साथ ही फैन्स कोहली का नाम सुनकर जोर-जोर से शोर मचाने लगे।
कप्तान रोहित ने इस वीडियो में लिया था Virat Kohli का नाम
THE NOISE FROM THE CROWD WHEN ROHIT TOLD "KOHLI IS BACK" 🤯 pic.twitter.com/dVbXxmlN21
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 9, 2025
लंबे समय बाद ये दोनों खिलाड़ी साथ में वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं
अपने खास खिलाड़ियों का डेब्यू करवा चुके हैं कोच गंभीर
जी हां, टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर अपने तीन खास खिलाड़ियों का टीम इंडिया से लगातार डेब्यू करवा रहे हैं, ये तीनों ही खिलाड़ी KKR टीम का हिस्सा हैं और तीनों ने गंभीर की कोचिंग के अंडर क्रिकेट खेला है। जहां इस लिस्ट में पहला नाम हर्षित राणा का है, जो टीम इंडिया से टेस्ट के अलावा टी20 और वनडे डेब्यू कर चुके हैं। दूसरा नाम Varun Chakaravarthy का जिन्होंने टी20 के बाद अब वनडे डेब्यू भी कर लिया है, वहीं तीसरा नाम इस लिस्ट में रमनदीप सिंह का है।